Rewa News: रीवा में शासकीय खाद्यान्न बेचने वाला आरोपी धराया, भेजा गया जेल
सिरमौर पुलिस को मिली सफलता, जांच के बाद कायम हुआ था मुकदमा
रीवा। शासकीय खाद्यान्न को बेचने वाले सेल्समैन को बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया है। उसने गरीबों को खाद्यान्न देने के बजाय उसको बाजार में बेच दिया था जिस पर उसके विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया था। आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जिस पर न्यायालय ने उसको जेल दाखिल कर दिया।
बताया गया है कि पुलिस ने खयानत के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी देवेश मिश्रा उर्फ पिंटू पिता विष्णुदेव 35 साल निवासी सदहना थाना सिरमौर अपने गांव की शासकीय उचित मूल्य की दुकान का सेल्समैन था। समिति में हर माह गरीबों को वितरित करने हेतु शासकीय खाद्यान्न आता है।
आरोपी खाद्यान्न की काबालाजारी करता था। उसे गरीबों को न देकर खुले बाजार में बेंच देता था जिसके बारे में गांव के लोगों ने अधिकारियों से शिकायत की थी। शिकायत की खाद्य विभाग ने जांच की और जांच में उसके फर्जीवाड़े का पता चला। उसने 35 लाख रुपए के खाद्यान्न का गबन किया था जिसकी वजह से उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण खाद्य अधिकारी की रिपेार्ट पर कायम था।
बताया गया है कि आरोपी के कार्रवाई के बाद से ही फरार था। बीती रात पुलिस ने उसका लोकेशन ट्रेस किया। उसके गावं मे होने की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई और उसको घेराबंदी करके दबोच लिया।
आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको जेल दाखिल कर दिया गया। थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध खयानत का अपराध कायम था जिसमें उसको पकड़ा गया है। प्रकरण कायम कर पूरे मामले को विवेचना में लिया गया है।
इंदौर से पुलिस ने दबोचा खयानत का आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने खयानत के एक आरोपी को इंदौर में पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरेापी को आगे की पूछतांछ हेतु रीवा लाया जा रहा है। ज्ञात हो कि, भवानी ट्रेवलस के संचालक दर्शन सिंह निवासी अनंतपुर के विरुद्ध सिविल लाइन थाने में अपराध कायम हुआ था। उसने बस संचालक संतोष तिवारी से 8 बसें किराए पर चलाने के लिए ली थी। जब उन्होंने बस अपनी वापस मांगी तो आरोपी ने उन्हें गायब कर दिया।
इस पर उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम किया गया था। आरोपी को पकड़ने के लिए फरियादी ने कलेक्टेट्र के सामनें धरना दिया था। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए इंदौर पहुंची और उसे दबोच लिए। उसको आगे की पूछतांछ हेतु रीवा लाया जा रहा है।