Rewa News: रीवा में हत्या के प्रयास का आरोपी धराया, युवक पर किया था चाकू से हमला
अमहिया पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई, आरोपी को न्यायालय ने जेल भेजा
रीवा। हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने बीती रात घेराबंदी करके दबोचा है। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था जिसके पीछे पुलिस ने मुखबिर लगाए हुए थे। पुलिस ने आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी जेल चला गया।
बताया गया है कि पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे हत्या के आरोपी को पकड़ा है। सत्यम साहू निवासी पाण्डेन टोला पर एक महीने पहले उपभोक्ता भंडार के पास तीन आरोपियों रोककर चाकू से कातिलाना हमला बोल दिया था जिसमें युवक जख्मी हो गया था।
उसने थाने में रिपेार्ट लिखाई थी जिसमें आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का अपराध कायम कर पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी थी। एक आरोपी अभिषेक सिंह पिता अजय सिंह 21 साल नि वासी उपरहटी थाना सिटी कोतवाली फरार था जिसके पीछे पुलिस ने मुखबिर लगाए थे।
बताया गया है कि बीती रात आरोपी अपने घर वापस आया हुआ था। आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई जिसने घेराबंदी करके आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी काफी शातिर था और घटना के उपरांत बाहर भाग गया था। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को दबोच लिया गया है। दो आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके है।