Rewa News: रीवा में गालीबाज तहसीलदार निलंबित, वीडियो हुआ था वायरल

देवतालाब के गनिगवां पंचायत में जांच करने आए थे तहसीलदार

 

रीवा। गालीबाज तहसीलदार पर अधिकारियों बड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार केा निलंबित कर उन्हें जिला कार्यालय में अटैच कर दिया है। एक किसान के साथ गाली-गलौज कर कालर पकड़ी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया था। जनता के साथ अभद्र व्यवहार करने पर तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है। 


बताया गया है कि तहसीलदार के खिलाफ कमिश्नर ने त्वरित एक्शन लिया है। ग्राम गनिगवां तहसील देवतालाब में जमीन का झगड़ा दो पक्षों में चल रहा था। झगड़े में शिकायत मिलने पर तहसीलदार वीरेन्द्र पटेल स्पॉट में पहुंचे और दोनों पक्षों के प्रकरण की जानकारी ले रहे थे।

इस बीच अचानक तहसीलदार भड़क गए और वहां खड़े किसान सुशमेष पाण्डेय के साथ अभद्रता करने लगे। उनका कालर पकड़कर गालियां देने लगे जिसका कुछ लोगों ने वीड़ियो बना लिया और वीडियो एक दिन पहले सोशल मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो में तहसीलदार खुलेआम गुण्डगर्दी करते नजर आ रहे है और पीड़ित की कालर पकड़कर उसे धमका रहे थे।


बताया गया है कि यह वीडियो आते ही अधिकारियों ने त्वरित एक्शन लिया है। कमिश्नर ने गालीबाज तहसीलदार को तत्काल निलंबित कर दिया है और उनको मुख्यालय में अटैच कर दिया है।

तहसीलदार के इस कृत्य ने पूरे प्रशासनिक व्यवस्था को शर्मसार किया है। वैसे तहसीलदार इससे पूर्व भी कई बार विवादित रह चुके है और अक्सर उनका विवादों से नाता रहा है। इस बार वीडियो वायरल होने की वजह से  उनकी गुण्डागर्दी के प्रमाण भी सामने आ गए जिसकी वजह से वे बच नहीं पाए।


एडीएम कर रहे पूरे प्रकरण की जांच
गालीबाज तहसीलदार का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने भी पूरे प्रकरण को संज्ञान में लिया है। कलेक्टर ने प्रकरण की जांच के आदेश जारी कर दिए है। एडीएम इस पूरे प्रकरण की जांच करेंगे और जांच उपरांत तहसीलदार पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। तहसीलदार के इस कृत्य से प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए है। 


इनका कहना है-
एक तहसीलदार का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज कर रहे थे। पूरे प्रकरण की जांच हेतु आदेश जारी कर दिए गए है। एडीएम इस प्रकरण की जांच करेंगे। जांच उपरांत आगे कार्रवाई की जाएगी।
-संजय जैन, कलेक्टर मऊगंज