Rewa News: रीवा में धोखाधड़ी के मामले का फरार आरोपी धराया, फर्जी तरीके से गाड़ी करवा लिया था नाम

समान पुलिस को मिली सफलता, आरोपी से पूछताछ करने में जुटी पुलिस

 

रीवा। धोखाधड़ी करके फरार हुए आरोपी को बीती रात पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी ने एक व्यक्ति की गाड़ी को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपने नाम ट्रांसफर करवा लिया था। पुलिस उसकी पताशाजी करने में लगी थी जो बीती रात गिरफ्तार हो गया। आरोपी से घटना के संबंध में पुलिस सुरागरशी का प्रयास कर रही है। 


बताया गया है कि धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति ने समान थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनकी कार को आरोपी अभिषेक द्विवेदी साकिन उसकी थाना जवा ने अपने नाम करवा ली थी। उन्होंने इसकी रिपोर्ट आरटीओ कार्यालय में भी की थी।

पुलिस ने शिकायत को जांच में लिया और जांच में पता चला कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पीड़ित की गाड़ी को अपने नाम पर ट्रांसफर करवाया था। जांच उपरांत पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर उसकी सरगर्मी से पतासाजी कर रही थी। 


बताया गया है कि बीती रात आरोपी की लोकेशन पुलिस ने ट्रेस की। लोकेशन मिलने के उपरांत आनन-फानन में पुलिस टीम हरकत में आ गई और घेराबंदी करके आरोपी को दबोच लिया। उसको थाने पूछताछ के लिए लाया गया जिसने ठगी के बारे में जानकारी दी। आरोपी की करतूत पता चलने पर आरटीओ विभाग ने गाड़ी वापस उनके नाम पर ट्रंासफर कर दी थी। पुलिस ने आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसको जेल दाखिल कर दिया गया है।


इनका कहना है-
ठगी के मामले में आरोपी फरार चल रहा था जिसकी सरगर्मी से पतासाजी चल रही थी। आरोपी को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करके पकड़ा गया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर दिया गया है। पूरे मामले को जांच में लिया गया है। जांच के उपरांत आरोपी के विरुद्ध आगे कार्रवाई की जायेगी।
- विकास कपीस, टीआई समान