Rewa News: रीवा में बहन की शादी का निमंत्रण देने निकले युवक की वाहन की ठोकर से मौत
बैकुंठपुर पुलिस स्पॉट में पहुंची, बहन की चार दिन बाद थी शादी
रीवा। बीती रात बहन की शादी का निमंत्रण बाँटकर वापस लौट रहे युवक को अज्ञात बोलेरो के चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी जिसमें वह जख्मी हो गया। रास्ते से गुजरे रहे लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई जिसने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। बहन की शादी की खुशियां हादसे के बाद मातम में बदल गई।
बताया गया है कि बीती रात अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत हो गई। नीलेश साकेत साकिन पोड़ी अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने निकला था। रात में वह अपनी बुआ की लड़की की शादी में शामिल होने गया था जहां से रात तीन बजे वापस अपने घर लौट रहा था। रात में वह सलैया गांव के पास आया तो वहां से गुजरे एक अज्ञात बोलेरो के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी जिसमें वह जख्मी हो गया। उसको काफी ज्यादा चोट आई थी।
बताया गया है कि बहुत देर तक युवक वहीं पर पड़ा और बाद में कुछ रास्ते से गुजरने वाले लोगोंं ने उसको देखकर पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। जख्मी युवक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया जहां उसकी सांसे थम गई। शनिवार सुबह पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही की है।
पोस्टमार्टम करवाकर युवक की लाश को घर वालों को सौंप दिया गया। पुलिस आरोपी चालक की सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई है। युवक की बहन की शादी 14 तारीख को थी और शादी का कार्ड बांटने में युवक लगा हुआ था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। थाना प्रभारी आरएस बागरी ने बताया कि मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। जांच उपरांत आगे कार्रवाई की जाएगी।
बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलटा, आधा दर्जन से ज्यादा जख्मी
बीती रात बारात लेकर जाते समय बोलेरो वाहन बेलगाम होकर पलट गया। उसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे। कुछ लोगों को काफी ज्यादा चोट आई थी। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया गया है कि बीती रात एक बोलेरो वाहन बेलगाम होकर पलट गया। रात में बोलेरो बारात लेकर जा रहा था। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में आने पर बोलेरो वाहन अचानक बेकाबू हो गया और सड़क के किनारे पलट गया। वाहन में कई लोग बैठे हुए थे जो दुर्घटना में जख्मी हो गए।
आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। घायलों को आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाा गया। आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे जिनमें दो को काफी अधिक चोट थी। उनको भर्ती करके उपचार किया जा रहा है।