Rewa News: रीवा में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, 3 दिन पहले वृद्ध की हुई थी मौत
रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने घटना को जांच में लिया
रीवा। गत दिवस हुए सड़क हादसे में घायल युवक ने बीती रात अस्पताल में दमतोड़ दिया। दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हुए थे जिसमें वृद्ध की पहले ही मौत हो गई थी। बीती रात युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम उपरांत लाश घर वालों को सौंप दिया है।
बताया गया है कि रामबहोर साकेत पिता जागेश्वर साकेत उम्र 5 साल निवासी सहेबा थाना मनगवां गत दिवस मोटर साइकिल से दो अन्य लोगों के साथ रीवा आ रहा था। जोगनिहाई टोल प्लाजा के पास वे आए तो पीछे से एक ट्रक का चालक काफी तेजी से वाहन चलाते हुए आया और उसने मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। बाइक पहियों के नीचे आ गई थी जिसमें तीनों लोग ज मी हो गए थे। उनको काफी ज्यादा चोट थी जिस पर पुलिस ने तुरंत उपचार हेतु एसजीएमएच भिजवाया।
बताया गया है कि अस्पताल पहुंचने पर वृद्ध की मौत हो गई थी। वहीं युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा था जिसने बीती रात दमतोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। ठोकर मारने वाले ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं ड्राइवर फरार हो गया है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। दो लोगों की मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।