Rewa News: रीवा में मारपीट से जख्मी युवक की मौत; परिजनों ने अस्पताल के सामने लगाया जाम, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

चोरहटा पुलिस स्पॉट में पहुंची, एक घंटे बाद घर वालों को समझा-बुझाकर खुलवाया जाम

 

रीवा। व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में आरोपी द्वारा किए गए जानलेवा हमले में जख्मी युवक की बीती रात अस्पताल मौत हो गई। शुक्रवार को सुबह पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही पूरी कराई लेकिन उसके बाद घर वाले अस्पताल के बाहर आकर रोड में जाम लगा दिए।

घटनाकारित करने वाले आरोपी को अभी तक पुलिस पकड़ नहीं पाई है जिसकी वजह से घर वालो में अच्छी खासी नाराजगी थी। एक घंटे बाद पुलिस ने घर वालों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया।


 बताया गया है कि मारपीट में जख्मी युवक की मौत पर घर वालों ने हंगामा किया। अखिलेश कुशवाहा निवासी अशोक नगर थाना चोरहटा करहिया मंडी में समोसा का ठेला लगाता था। गत दिवस उसके साथ बगल में ठेला लगाने वाले राजा सोंधिया ने मारपीट की थी जिसमें युवक जख्मी हो गया था और उसको काफी ज्यादा चोट आई थी। 


घटना के उपरांत आरोपी भागने में कामयाब हो गया। युवक को तुरंत घर वालों ने उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। बीती रात उक्त युवक की मौत हो गई। घटना की वजह से घर वालों में काफी ज्यादा आक्रोश था जिसकी वजह से उन्होंने शुक्रवार की सुबह अस्पताल के सामने जाम लगा दिया। 


बताया गया है कि अस्पताल के सामने घर वालों के जाम की वजह से आवागमन रुक गया। सूचना पर तुरंत चोरहटा सहित दूसरे थानों की पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। घर वाले पुलिस की हीलाहवाली से नाराज होकर नारेबाजी कर रहे थे।


 पुलिस ने घर वालों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे आरोपी की गिरफ्तारी होने तक सड़क से हटने को तैयार नहीं थे जिससे मुख्य मार्ग में आवागमन बाधित रहा। इस घटना में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। युवक की मौत के उपरंात प्रकरण में हत्या की धारा बढ़ाकर कार्रवाई की जाएगी।


एएसपी के पहुंचने पर शांत हुआ मामला
घर वाले चोरहटा पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं थे। थाना प्रभारी ने काफी देर तक घर वालों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। बाद में एएसपी आरती सिंह, सीएसपी रितु उपाध्याय स्पॉट में पहुंची।

उन्होंने घर वालों से बातचीत की और उनको सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। आरोपी को यथाशीघ्र पकड़कर सलाखों के पीछे डालने का आश्वासन दिया जिसके बाद घर वाले जाम खोलने को राजी हो गए।


प्रतिस्पर्धा में हुआ था झगड़ा
दोनों लोग समोसा का ठेला लगाते थे और उनके बीच व्यवसाय की प्रतिस्पर्धा थी। दोनों के बीच क पटीशन की वजह से कई बार विवाद हो चुका था। उस दिन आरोपी राजा सोंधिया ने किसी भारी चीज से उस पर कातिलाना हमला कर दिया जिसकी वजह से उसके सिर में गंभीर चोट आई और डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा पाए।


इनका कहना है-
एक युवक के साथ गत दिवस मारपीट की घटना हुई थी जिसकी बीती रात अस्पताल में मौत हो गई। घर वालों ने अस्पताल के सामने चकाजाम किया था जिसको सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
-आशीष मिश्रा, टीआई चोरहटा