Rewa News: रीवा में दो बच्चों को बस में छोड़कर गायब हो गई महिला
गढ़ थाने की पुलिस ने बच्चों को सुरक्षार्थ थाने में बैठाया, मां की पतासाजी जारी
रीवा। एक अजीबो-गरीब घटना बुधवार को सामने आई है। बस में सफर कर रही एक महिला अपने दो बच्चों को छोड़कर गायब हो गई। बस के ड्राइवर और कंडेक्टर को जब इस बारे में पता चला तो वे बच्चों को लेकर थाने आ गए और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। महिला कौन थी और अपने बच्चों को छोड़कर किस वजह से गई है यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बताया गया है कि एक महिला अपने बच्चों को बस में छोड़कर गायब हो गई। बस रीवा तरफ से आ रही थी जिसमें एक महिला अपने दो बच्चों के साथ सफर के सवार हुई थी। महिला बच्चों को बीच रास्ते में बस में ही छोड़कर उतर गई और किसी ने ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद जब बच्चे रोने लगे तो कंडेक्टर और ड्राइवर का ध्यान दिया। बच्चे काफी छोटे थे जो अपने घर वालों के बारे में कुछ नहीं बता पा रहे थे। वे बच्चों को लेकर गढ़ थाने आए और पुलिस को सौंप दिया।
बताया गया है कि पुलिस बच्चों को सुरक्षार्थ थाने में बैठाए है और उनके घर वालों की पतासाजी करने में लगी हे। उनको छोड़ने वाली महिला उनकी मां थी जो अचानक अपने बच्चों को छोड़कर गायब हो गई। फिलहाल पुलिस उक्त महिला की पतासाजी में लगी है। टीआई अवनीश पाण्डेय ने बताया कि दो बच्चों को छोड़कर महिला गायब हो गई है जिसकी पतासाजी की जा रही है। उसके घर वालों के बारे में अभी पता नहीं चला है।