Rewa News: रीवा में बारात की कार ने मोटर साइकिल को ठोकर मारी, दो की मौत

सेमरिया थाना क्षेत्र से घायलों को उपचार हेतु लाया गया था अस्पताल, पत्नी जख्मी

 

रीवा। बारात के वाहन ने शुक्रवार को सुबह मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद वाहन पेड़ से टकरा गया। मोटर साइकिल में बैठे एक अबोध बच्चे की स्पॉट में मौत हो गई। उसके पिता ने संजय गांधी अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। युवक की पत्नी जख्मी है जिसको उपचार हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया है।


 बताया गया है कि बारात वाहन ने मोटर साइकिल सवार दो लोगों की जिंदगियों को निगल लिया। प्रवेश बुनकर पिता मोतीलाल बुनकर 28 साल साकिन देवरी थाना सेमरिया की पत्नी पूनम बुनकर 25 साल का पेपर था जिस पर वह सुबह पत्नी को मोटर साइकिल से रीवा परीक्षा दिलाने आ रहा था।

वह पटेहरा मोड़ के पास आया तभी बारात में शामिल होने आए दूल्हे का वाहन वहां से तेजी से वाहन चलाते हुए गुजरा जिसने लापरवाहीपूर्वक मोटर साइकिल को ठोकर मार दी। तीन लोग मोटर साइकिल सहित गिर गए और गाड़ी बाद में लहराते हुए पेड़ से जा टकराई। 


बताया गया है कि घटना से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। एम्बुलेंस बुलवाकर तीनों घायलों को आनन-फानन में उपचार हेतु सीएससी भेजा। दो महीने के बच्चे प्रसून बुनकर की मौत हो चुकी थी।

पति-पत्नी को उपचार हेतु तुरंत एसजीएमएच लाया गया। रीवा पहुंचने पर युवक की भी सांसे थम गई। पत्नी दुर्घटना में जख्मी है जिसकी जान बचाने का प्रयास डॉक्टर कर रहे है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।


काफी तेजी से चला रहा था वाहन, लापरवाही ने ली जान
वाहन को चलाने वाला आरोपी चालक काफी तेजी से गाड़ी चला रहा था। या तो वह नशे में था या फिर रात भी सोया नहीं था जिसकी वजह से उसकी गाड़ी लहरा रही थी। उसने कई लोगों को ठोकर मारने से मचाया था लेकिन यहां आने पर मोटर साइकिल को ठोकर मार दिया जिससे दो लोगों की मौत हो गई।


इनका कहना है-
शुक्रवार सुबह एक एक्सीडेंट हुआ था जिसमें एक बच्चे की स्पॉट में मौत हो गई थी। दूसरे युवक की अस्पताल में मौत हो गई है। मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। घटनाकारित करने वाले वाहन को जब्त कर लिया गया है जो पेड़ से टकरा गया था। महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
-श्रंगेश सिंह राजपूत, टीआई-सेमरिया