Rewa News: रीवा में नगर पालिका कर्मचारी के सिर को रौंदते हुए निकला ट्रक, मौत

सिरमौर पुलिस स्पॉट में पहुंची, दूसरी बाइक में सवार पटवारी जख्मी

 

रीवा। डभौरा रोड में रविवार को सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। रविवार को सुबह नगर पालिका के कर्मचारी की मोटर साइकिल दूसरे बाइक से टकरा गई। कर्मचारी सड़क में गिर गया जिसकी वजह से वे पीछे आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए और ट्रक ने उनको रौंद दिया जिससे उनकी स्पाट में मौत हो गई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई और लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। मर्ग कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।


बताया गया है कि ट्रक से कुचलकर नगर पालिका कर्मचारी की मौत हो गई। गौरव पाण्डेय निवासी सिरमौर सुबह मोटर साइकिल में सावार होकर जा रहे थे। सिरमौर में उनकी एक दूसरी मोटर साइकिल से भिड़त हो गई जिसमें पटवारी सवार थे। 


दोनों लोग मोटर साइकिल से गिर गए। नगर पालिका कर्मचारी के पीछे एक ट्रक आ रहा था। चालक ने उनको बचाने का प्रयास किया और अगला चक्का निकाल लिया लेकिन पिछले चक्के के नीचे कर्मचारी आ गए जिससे उनकी स्पाट में मौत हो गई। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई।


बताया गया है कि आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। खून से लथपथ हालत में पडे कर्मचारी की लाश को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया। 


वहीं पटवारी जख्मी थे जिनको अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। जांच उपरांत घटना के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।