Rewa News: रीवा में शौच के लिए नहर में गया किशोर पानी में डूबा, एसडीआरएफ टीम ने शुरू की तलाश
नौबस्ता चौकी क्षेत्र की बताई जा रही घटना, पुलिस स्पॉट में पहुंची
रीवा। बीती शाम शौच के लिए नहर में गया एक किशोर पैर फिसलने से पानी में गिर गया। उसके पानी में डूबने की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। रीवा से गोताखोरों की स्पेशल टीम को बुलवाया गया है जो नहर में किशोर को ढूंढने का प्रयास कर रही है। नहर में पानी ज्यादा होने की वजह से उसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
बताया गया कि बीती शाम में किशोर नहर में डूब गया। प्रिंस साकेत पिता यज्ञ नारायण साकेत 17 साल निवासी इटार थाना गुढ़ नौबस्ता में अपनी बुआ के घर आया हुआ था। बीती शाम वह एक दूसरे लड़के साथ शौच के लिए घर से गया था।
शाम को वह गांव से निकलने वाली नहर में शौच के लिए गया था और पैर फिसलने से वह डूब गया। उसके साथ मौजूद दूसरे बच्चे ने हल्ला गुहार किया जिसने सुनकर आसपास के लोग दौड़े लेकिन नहर में डूबे किशोर के बारे में कुछ भी पता नहीं चला। रात में पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस भी स्पॉट में पहुंच गई। बच्चे को नहर में ढूंढने का काफी प्रयास किया गया लेकिन उसका पता नहीं चला।
बताया गया कि आज सुबह पुलिस की सूचना पर गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। नहर में किशोर को ढूंढने के लिए सर्चिंग शुरू की गई। लगातार सर्चिंग चल रही है लेकिन उसके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है।
नहर में पानी काफी ज्यादा है जिसकी वजह से उसका पता नहीं चल पाया है। चौकी प्रभारी प्रशांत शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि एक किशोर पानी में डूब गया था जिसकी गोताखोरों की मदद से तलाश चल रही है। उसके बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है। घटना को विवेचना में लिया गया।
आक्रोशित घर वालों ने किया चक्का जाम
घटना की वजह से नाराज घर वालों ने आज सुबह नौवस्ता के पास चकाजाम कर दिया था। गोताखोरों की टीम को पहुंचने में देरी हो गई थी जिसकी वजह से घर वाले परेशान होकर जाम लगा दिए जिसकी वजह से ट्रैफिक रुक गया था। जाम की सूचना पर पुलिस ने घर वालों को समझा-बुझाकर शांत कराया जिस पर घर वाले जाम खोलने को राजी हुए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चे की पतासाजी शुरू कर दी है।