Rewa News: रीवा में मारपीट से दुखी अधेड़ ने नहर में कूदकर दी जान
बिछिया थाने के सिलपरा नहर में बरामद हुई लाश, पुलिस मौके पर पहुंची
रीवा। मारपीट से दु:खी एक अधेड़ ने एक दिन पूर्व नहर में कूदकर आत्महत्या की है। उनका सामान नहर के किनारे मिलने पर पुलिस ने नहर का पानी बंद करवा दिया था। आज सुबह उनकी नहर में लाश बरामद हुई है। उनका गांव में कुछ लोगों से विवाद हुआ था और इसी विवाद की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि मारपीट से दु:खी अधेड़ ने नहर में कूदकर आत्महत्या की है। प्रेमलाल चतुर्वेदी पिता रामदास 49 वर्ष ने एक दिन पहले नहर में कूदकर आत्महत्या की हे। एक दिन पहले वे घर से किसी काम को बोलकर निकले थे और बाद में नहर में आकर उन्होंने छलांग लगा दी।
कूदने के पहले अपना मोबाइल व पैसा नहर के किनारे रख दिया था। काफी देर तक वे नहीं आये तो नहर के किनारे उनका मोबाइल और चश्मा मिला जिस पर घर वालों को घटना के बारे में पता चला। उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई।
बताया गया है कि पुलिस ने नहर का पानी बंद करवा दिया था जिसकी वजह से आज सुबह लाश ऊपर आ गई। वह साइफन में फंसी हुई थी जिसको पुलिस ने बाहर निकलवाया। उसको पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया।
घर वालों का कहना था कि उनका गांव में कुछ लोगों से विवाद हुआ था जिस पर उन्होंने यह कदम उठाया है। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बतााया कि मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। अभी आत्महत्या की सटीक वजह सामने नहीं आई है।