Rewa News: रीवा के चाकघाट हाईवे में हुआ भीषण हादसा, खड़े कंटेनर से टकराया ट्रक 

गढ़ पुलिस स्पॉट में पहुंची; 5 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, बड़ी मशक्कत से ड्राइवर को निकाला

 

रीवा। चाकघाट हाइवे में बीती रात एक भीषण हादसा हुआ है। एक बेकाबू ट्रक अचानक सड़क के किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गया जिसकी वजह से ड्राइवर वाहन के अंदर फस गया था। पुलिस ने लगातार कई घंटे की मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला है। उसको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। 


बताया गया एक ट्रक खड़े कंटेनर से टकरा गया। ट्रक बीती रात प्रयागराज की ओर जा रहा था। रात दो बजे वह ग्राम धाराविभा थाना गढ़ के पास आया तो अचानक बेकाबू होकर सड़क के किनारे खड़े कंटेनर से टकरा गया। 


इस दौरान ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त होने से ड्राइवर अंदर ही फस गया था। घटना से देर रात हड़कंप की स्थिति बन गई। आसपास के लोगों ने हादसा देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंची। 


बताया गया है कि ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकालने के लिए काफी देर तक पुलिस ने प्रयास किया। जेसीबी मशीन से जब मदद नहीं मिली तो गैस कटर मंगवा कर केबिन को काटा गया। 5 घंटे बाद किसी तरह ड्राइवर को बाहर निकलने में पुलिस को सफलता मिली। उसको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। काफी Óयादा चोट होने की वजह से उसे संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया।


इनका कहना है-
बीती रात चाकघाट हाईवे में एक सड़क दुर्घटना हुई है। ट्रक कंटेनर से टकरा गया था। उसका ड्राइवर अंदर फंसा हुआ था जिसको पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला है। उसको काफी ज्यादा चोट थी जिस पर उसे उपचार हेतु संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया है। घटना को जांच में लिया गया है।
-अवनीश पांडे, थाना प्रभारी गढ़