Rewa News: रीवा में गैस सिलेण्डर से घर में लगी आग, देखते ही देखते खाक हो गया लाखों का सामान
विश्वविद्यालय पुलिस मौका-मुआयना करने स्पॉट में पहुंची, फायर बिग्रेड से मिला काबू
रीवा। सुबह अचानक एक घर में गैस सिलेण्डर से आग लग गई। आग से पूरे घर में रखा सामान जलने लगा। घटना से मोहल्ले में भगदड़ की स्थिति बन गई। सिलेण्डर में धमाके को लेकर आसपास के लोग भयभीत रहे।
तुरंत सूचना पुलिस को दी गई जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। दमकल को बुलाया गया जिसने आग को बुझा दिया। आग से लाखों रुपए का नुकसान हेाने की जानकारी घर वालों ने दी है।
बताया गया है कि आग लगने की वजह से एक घर में रखा सामान जल गया। अनंतपुर मोहल्ले में सुबह एक व्यक्ति के घर में महिलाएं खाना बना रही थी तभी गैस सिलेण्डर की वजह से आग लग गई। आग लगने की वजह से हड़कंप की स्थिति बन गई।
लोग जान बचाकर घर से बाहर निकल आय। यहां तक कि आसपास लोग रहते थे वे भी डर के कारण बाहर भाग गये। सिलेण्डर में धमाके से लोग डरे हुए थे। लोगों ने सूचना पुलिस के दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई।
बताया गया है कि कंट्रोल रुम से फायर बिग्रेड को बुलाया गया। फायर बिग्रेड ने आग को बुझाया। घर में रखा सारा सामान सहित कैश व जेवर भी आग में जल गया है। आग सिलेण्डर में रिसाव की वजह से लगने की बात सामने आ रही है।
फरियादी ने रिपोर्ट थाने में लिखाई है जिस पर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। टीआई हितेन्द्रनाथ शर्मा ने बताया कि अनंतपुर मोहल्ले में आग लग गई थी जिसकी वजह से सामान जल गया है। पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया है।