Rewa News: हाइवे में चार पहिया वाहन ने बाइक को मारी ठोकर, युवक की मौत

रीवा के मनगवां थाना क्षेत्र से युवक को उपचार हेतु अस्पताल में कराया गया था भर्ती

 

रीवा। बीती रात हाइवे में किसी चार पहिया वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक बाइक सवार को ठोकर मार दिया जिसमें वह जख्मी हो गया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भागने में कामयाब हो गया। सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई और जख्मी युवक को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद लाश घर वालों को सौंप दिया है। 


बताया गया है कि हाइवे में अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक की मौत हो गई। शैलेन्द्र तिवारी पिता रामसुंदर तिवारी 35 साल निवासी गंगेव थाना मनगवां बीती रात मोटर साइकिल से अपने घर लौट रहा था।


रात साढ़े नौ बजे वह गंगेव ओवरब्रिज के पास आया तो उसको वहां से गुजरी किसी अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के तुरंत बाद आरोपी चालक वाहन लेकर भागने में कामयाब हो गया जिसका पता नहीं चला। कुछ देर बाद आसपास के लोग वहां से गुजरे जिन्होंने युवक को जख्मी हालत में देखकर पुलिस को सूचना दी। 


बताया गया है कि पुलिस तुरंत स्पॉट में पहुंच गई। युवक को उपचार हेतु गंगेव सीएससी लाया गया जिसकों डाक्टरों ने उपचार हेतु एसजीएमएच भेज दिया। काफी ज्यादा चोट होने की वजह से एसजीएमएच में उसकी मौत हो गई। 


पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच में लिया है। उसको ठोकर मारने वाले आरोपी चालक की पुलिस तलाश कर रही है। टीआई गजेन्द्र सिंह धाकड़ ने बताया कि बीती रात गंगेव में एक्सीडेंट हुआ था जिसमें मर्ग कायम कर घटना केा जांच में लिया गया है।


मोटर साइकिल की ठोकर से घायल अधेड़ की मौत
मोटर साइकिल की ठोकर से घायल अधेड़ की बीती रात अस्पताल में मौत हो गई। बताया गया है कि कौशल विश्वकर्मा पिता सरिमन विश्वर्मा 52 साल निवासी डिहिया थाना नईगढ़ी को गांव के पास एक मोटर साइकिल चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी थी जिसमें वे जख्मी हेा गए थे। उनका एसजीएमएच में इलाज चल रहा था जिसकी मौत हो गई।


पाइप गिरने से जख्मी युवक की मौत
पाइप गिरने से जख्मी युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि रोहित कुमार रावत 19 साल निवासी बिहार रीवा में रहकर किटवरिया थाना चोरहटा में काम करता था। गत दिवस काम करते समय एक पाइप गिर गई थी जिसकी वजह से वह जख्मी हो गया था। उसके साथ काम करने वाले दूसरे कर्मचारी उसे उपचार हेतु अस्पताल लेकर आए। कई दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद बीती रात युवक की मौत हो गई।