Rewa News: रीवा में साथी कर्मचारी ने ही की थी सरेराह लूट, पांच आरोपी गिरफ्तार

सेल्समैन से 3 लाख 15 हजार की हुई थी लूट, पुलिस ने पूरे मामले का किया पर्दाफाश

 

रीवा। सेल्समैन से सरेराह हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। लूट की घटनाकारित करने वाला मुख्य आरोपी कंपनी का कर्मचारी था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना की। पुलिस ने आरोपियों का पीछा करके उनको पकड़ा है और उनके पास से नकदी जब्त हो गई है। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि सेल्समैन से लूट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एयरटेल पेमेंट बैंक के डिस्ट्रीब्यूटर जयप्रकाश गुप्ता का कर्मचारी अमन मिश्रा गत दिवस दुकानदारों से वसूली करके वापस कंपनी के कार्यालय में जमा करने आ रहा था। वह शाम को रेलवे ओवरब्रिज के पास आया तो अज्ञात बदमाशों ने रोक लिया। चाकू अड़ाकर उसके पास से 3 लाख 15 हजार रुपए की लूट की थी। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर उनकी सरगर्मी से पतासाजी कर रही थी। 


बताया गया है कि घटनाकारित करने वाले आरोपियों का पुलिस ने पीछा किया और उनका पीछा करते हुए इंदौर पहुंची। इंदौर में आरोपियों को घेराबंदी करके पकड़ा और उनको पूछताछ हेतु रीवा लेकर आई। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 


इस घटना का मुख्य आरोपी कंपनी का सेल्समैन अमन दाहिया पिता शिवराज 19 साल साकिन पुरानी कोठार थाना चोरहटा था जिसने लूट की साजिश रची थी। उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घटनाकारित करवाई। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 लाख 90 हजार रुपए जब्त किये है। शेष रकम आरोपियों ने कहां छिपाई है इस बारे में सुरागरशी के प्रयास किये जा रहे है।


इन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनमें जुनैल मंसूरी पिता मोहम्मद अकरम 18 साल साकिन ढेकहा, मोहम्मद अल्ताफ मंसूरी उर्फ फैजल पिता सलामत मंसूरी 19 साल साकिन मैदानी थाना चोरहटा, अनिल पटेल पिता मिथलेश पटेल 19 साल साकिन मैदानी व सरगना अमन दाहिया निवासी पुरानी कोठार थाना चोरहटा शामिल है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है।


इनका कहना है-
रेलवे ओवरब्रिज में अज्ञात आरोपियों ने लूट की घटना की थी। प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी के लिए टीमें बनाई गई थी। घटना में शामिल पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया है। उनके पास से कुछ नकदी जब्त हो गई है। शेष रकम की बरामदगी करने के लिए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
- विवेक लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक