Rewa News: रीवा में बका लेकर मोहल्ले वालों को आतंकित कर रहा बदमाश गिरफ्तार
सिटी कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, वीडियो हुआ था वायरल
रीवा। हाथ में बका लेकर मोहल्ले वालों को आतंकित कर रहे बदमाश को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। उसके बका लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और उसे दबोच लिया। आरोपी के पास से बका जब्त कर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
बताया गया है कि बका लहराने वाले आदतन अपराधी को पुलिस ने बीती रात पकड़ा है। आरोपी संदीप चिकवा पिता रामकृपाल 35 साल निवासी चिकान टोला थाना सिटी कोतवाली बका लेकर मोहल्ले में आतंक फैला रहा था। वह लोगों को जान से मारने की धमकियां दे रहा था जिसकी वजह से आसपास के लोग दहशत में रहे। कुछ लोगों ने उसके बका लहराने का वीडियो बनाया और उसको वायरल कर दिया। वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आ गई।
बताया गया है कि रात में आरोपी अपने मोहल्ले में घूम रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। उसके पास से बका जब्त कर लिया गया है। आरोपी आदतन अपराधी है जिस पर 24 प्रकरण पहले से विचाराधीन है।
वह लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहता था। थाना प्रभारी अरविंद राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बका लेकर लोगों को धमका रहा था जिस पर उसके विरुद्ध प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया गया है। उसको न्यायालय में पेश करने पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।