Rewa News: देश में 5वीं रैंक, 3 से बढ़कर 5 स्टार शहर बना रीवा

नगर निगम ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि की अपने नाम 

 

रीवा। नगर निगम ने स्वच्छता के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। देशभर में 50,000 से 3 लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में रीवा को शानदार प्रदर्शन करते हुए 5वीं रैंक हासिल हुई है। वहीं, ओवरऑल मध्यप्रदेश की रैंकिंग में रीवा ने 6वां स्थान प्राप्त कर अपने शहरवासियों का मान बढ़ाया है। 


17 जुलाई को राष्ट्रपति भवन से जारी स्वच्छता सर्वेक्षण की इस रैंकिंग में रीवा को यह मुकाम हासिल हुआ है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष जहां रीवा को 3 स्टार रेटिंग दी गई थी, वहीं नगर निगम इस बार अपने निरंतर प्रयासों और सक्रियता से 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की है।


गौरतलब है कि पिछले वर्ष रीवा नगर निगम का देश में 42वां स्थान था और राज्य में 10वां स्थान प्राप्त हुआ था। अबकी बार निगम आयुक्त एवं स्वच्छता टीम के लगातार प्रयास से रीवा बड़ी छलांग लगाते हुए देश में पांचवें नंबर एवं प्रदेश में छठा नंबर हासिल की। 


निगम आयुक्त ने बताया कि शहर में कचरा संग्रहण, गीले और सूखे कचरे का पृथक्करण, सड़कों की सफाई, कचरा डंपिंग साइट का प्रबंधन और नागरिक सहभागिता जैसे कई मापदंडों पर विशेष ध्यान दिया गया। पिछले वर्ष के कमियों को चिन्हित कर दूर किया गया। यही कारण रहा कि रीवा ने बीते वर्ष की तुलना में दो स्टार अधिक पाते हुए देश और प्रदेश में अपनी मजबूत पहचान बनाई।


उल्लेखनीय है कि पूरे राज्य में केवल 3 शहर ही 5 स्टार रैंकिंग प्राप्त किए जिनमें से एक रीवा है। इस उपलब्धि पर नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने कहा यह उपलब्धि पूरे रीवा शहर की है। निगम आयुक्त ने आगे कहा कि यह उपलब्धि न केवल रीवा नगर निगम की कार्यकुशलता को दर्शाती है, बल्कि नागरिकों के सहयोग और जागरुकता का भी परिणाम है। यह शहरवासियों एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग, हमारी टीम की मेहनत और साझा जिम्मेदारी निभाने का भी परिणाम है।