Rewa News: रीवा के सोहागी पहाड़ में चेकिंग के दौरान पकड़े गए 5 नशेड़ी वाहन चालक, न्यायालय से हुआ जुर्माना
पुलिस सहायता केंद्र में चलाया गया नशाखोर वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त अभियान
रीवा। सोहागी पहाड़ के पुलिस सहायता केन्द्र में लगातार पुलिस की कार्यवाही जारी है। पुलिस की कार्रवाई में पांच ट्रक चालकों को पुलिस ने पकड़ा है। ये ट्रक चालक शराब पीकर वाहन चलाते है। पहाड़ से तेज गति से ट्रक को नीचे उतारते है और दुर्घटना का शिकार हो जाते है।
पुलिस ने सारे ट्रकों को जब्त कर लिया है और उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। आज इन ट्रक चालकों पर दस-दस हजार रुपए का जुर्माना किया गया है। ट्रक चालकों के विरुद्ध कार्रवाई से सोहागी पहाड़ में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
ट्राफिक पुलिस ने पकड़े दो शराबी वाहन चालक
उधर यातायात पुलिस ने भी बीती रात कार्रवाई करते हुए दो शराबी वाहन चालकों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। यातायात पुलिस ने चेकिंग के समय शराब पीकर गाड़ी चलाते देा लोगो को पकड़ लिया। इनमें महावीर सोनी पिता तेजमनि सोनी निवासी टिौली थाना अमिलिया व प्रकाश डवरिया पिता कन्हैयालाल साकिन रामपुर बघेलान है। ये दोनों शराब पीकर वाहन चला रहे थे जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है।