Rewa News: रीवा के गुरुकुल आवासीय विद्यालय में आयोजित हुआ 21वां वार्षिक खेल महोत्सव 

बच्चों ने एरोबिक व्यायाम के माध्यम से मोहा दर्शकों का मन, रिले रेस देख रोमांचित हुए लोग

 

रीवा। गुरूकुल आवासीय विद्यालय प्रागंण में 2१वें वार्षिक खेलकूूद महोत्सव का भव्य आयोजन जिला शिक्षाधिकारी रीवा सुदामालाल गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिसमें बच्चों ने अपने खेलकूद से संबंधित विधाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

 


 खेल महोत्सव की शुरूआत विद्यालय की परंपरागत मार्च-पास्ट से हुई। उसके बाद बच्चों द्वारा व्यायाम, एरोबिक व्यायाम के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया, विद्यालय के विभिन्न हाउस के छात्र-छात्राओं के अलग-अलग प्रतियोगितायें संपन्न हुई। 


खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मी. बालक-बालिका वर्ग तथा 100 गुणा 4 रिले रेस का आयोजन हुआ। गुरूकुल विद्यालय के प्रतिभागी छात्र एवं छात्राओं के द्वारा खेल-कूद प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित हुआ।

 


उल्लेखनीय है कि गुरूकुल विद्यालय से कई खेल प्रतिभायें आज न सिर्फ अपने विद्यालय का गौरव बढ़ा रहें है बल्कि जिला, संभाग व राष्ट्र स्तरीय पर गुरूकुल के छात्र-छा़त्राओं की अगल साख है।


 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रीवा के जिला शिक्षाधिकारी सुदामा लाल गुप्ता ने बच्चों व उपस्थिति शिक्षकों व अभिभावकों को अपने आर्शिवचनों के रूप में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रोत्साहित करते हुए सतत् हर विधाओं में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।


 विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील सिंह  एवं शैलेन्द्र पाण्डेय उपस्थिति रहे। कार्यक्रम मुख्य रूप से विद्यालय के चेयरमैन डॉ रजनीश, डायरेक्टर अपर्णा बनर्जी ने बच्चों को आर्शिवचन दिया।


 इस भव्य कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण व भारी संख्या में अभिभावकगण उपस्थिति रहे। समस्त प्रतिभागी विद्यार्थियों के लिये विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामना दी गई।