Rewa News: रीवा जिला जेल से स्वतंत्रता दिवस पर रिहा होंगे 19 कैदी, एक महिला भी शामिल

आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे कैदी, अब जेल से मिलेगी रिहाई

 

रीवा। जेल में सालों से अपने गुनाहों की सजा काट रहे कैदियों को स्वतंत्रता दिवस के दिन रिहा किया जाएगा। दर्जन ार से अधिक कैदियों की सजा को शासन ने माफ कर दिया है और अब उनको विधिवत जेल की चार दीवारी से रिहाई मिलेगी। इसके लिए जेल का स्टाफ भी सारी तैयारियों में लगा है। 


बताया गया है कि जेल से स्वतंत्रता दिवस पर कैदियों को रिहा किया जाएगा। हर साल कैदियों की आजादी के पर्व पर रिहाई होती है। इस वर्ष रिहा होने वाले कैदियों में 19 पात्र मिले थे। ये कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे और उन्होंने जेल में चौदह साल की सजा पूरी कर ली थी।

इस पर जेल की ओर से इन कैदियों को रिहा करने हेतु प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा गया था। शासन ने प्रस्तावों को स्वीकृति दी है और सभी कैदियों को पन्द्रह अगस्त की सुबह जेल से रिहा किया जाएगा। 


बताया गया है जो कैदी जेल से रिहा होने वाले है उनमें 18 पुरुष और एक महिला कैदी शामिल है। एक कैदी की रिहाई को रोका जाएगा क्योंकि उसकी जुर्माना जमा नहीं है और जुर्माने की सजा भुगतने के लिए उसे दो साल अभी जेल में रहना पड़ेगा।

जो कैदी रिहा होने वाले उनमें रीवा 2, सीधी 2, शहडोल 9, सिंगरौली 2, अनूपपुर 1, उमरिया के 2 कैदी शामिल है। ये सभी अब जेल से निकलकर अपने परिवार के हंसी खुशी का जीवन व्यतीत करेंगे।


इनका कहना है-
केन्द्रीय जेल रीवा में बंद 19 कैदियों को पन्द्रह अगस्त को रिहा किया जाएगा। उनकी रिहाई के संबंध में स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने जेल में अपनी निर्धारित सजा पूरी कर ली है और शेष सजा उनकी माफ की गई है जिस पर अब उनको जेल से रिहा किया जाएगा। एक कैदी की जुर्माना राशि जमा नहीं है जिससे उसको जुर्माना राशि की सजा भुगताई जाएगी।
-एसके उपाध्याय, जेल अधीक्षक