Rewa News: रीवा में नगर निगम का आयोजित हुआ 15वां साधारण सम्मिलन 

महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षदों का मानदेय बढ़ाने एवं पेंशन का संकल्प पारित

 
पद्मधर पार्क में राजनीतिक कार्यक्रम हेतु लगेगा 6 हजार, धार्मिक कार्यक्रम हेतु 5 हजार रुपए

रीवा। नगर पालिक निगम का 15वां साधारण सम्मिलन गुरुवार को निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। बैठक में महापौर अजय मिश्रा (बाबा), आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे एवं पार्षदगण उपस्थित रहें। 


नगरपालिक निगम रीवा के नगरपालिक लेखा समिति के रिक्त 1 सदस्य में सर्वसम्मति से अमिता वीरेन्द्र सिंह पार्षद वार्ड क्र.10 को निर्वाचित किया गया एवं लेखा समिति के सदस्यों द्वारा उन्हें अध्यक्ष चुना गया। इसके पश्चात नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्रान्तर्गत 3 स्थानों पर सुलभ इन्टरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन द्वारा संचालित सुलभ शौचालय काम्पलेक्स का उपयोग, उपयोगकर्ताओं के लिए नि:शुल्क करने के प्रस्ताव को विस्तृत जानकारी के साथ अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। 


ये निर्णय हुए

  • -पद्मधर पार्क में सार्वजनिक उपयोग/हाट बाजार/प्रदर्शनी हेतु 15,000.00 रुपए प्रतिदिन (कचरा प्रभार सहित) सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 11,000.00 रुपए प्रतिदिन (कचरा प्रभार सहित) धार्मिक प्रवचन हेतु (7 दिवस) नि:शुल्क 03 दिवस (कचरा प्रभार रु.1000.00) 03 दिवस पश्चात् 04 दिवस के लिए रु.2000.00 प्रतिदिन (कचरा प्रभार सहित) तथा राजनैतिक कार्यक्रम/आयोजन हेतु 6000.00 रुपए प्रतिदिन (कचरा प्रभार सहित) का निर्धारण किया गया। किसी भी धार्मिक पर्व के आयोजन हेतु रु 5000.00 प्रतिदिन (कचरा प्रभार सहित) निर्धारित किया जाकर, एक बार में अधिकतम 7 दिवस के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया गया है। 
  • -इसी प्रकार विवेकानन्द पार्क का सार्वजनिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु 6000.00 रुपए प्रतिदिन (कचरा प्रभार सहित) निर्धारित किया गया। सेप्टिक टैंक सफाई हेतु छोटा मड पम्प की दर रु.600.00 प्रति टैंकर की दर निर्धारित की गई। स्मार्ट फिश पार्लर की स्थापना जिन वार्डों में की जानी है संबंधित पार्षदों की सहमति से लेकर योजना क्रियान्वयन की स्वीकृति दी गई। 
  • -वित्तीय वर्ष 2025-2026 नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्र का वर्गीकरण, भवन तथा भूमियों का वर्गीकरण, कर योग्य सम्पत्ति मूल्य निर्धारण एवं सम्पत्तिकर की दरों के निर्धारण बावत् निगम आयुक्त के प्रस्ताव की बहुमत से स्वीकृति प्रदान की गई। 
  • -रानी तालाब संरक्षण एवं प्रबंधन का कार्य 35 माह के लिए ठेका पर दिए जाने हेतु प्रीमियम पुनर्निर्धारण का अनुमोदन करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।
  • - नगर निगम रीवा क्षेत्रान्तर्गत पी.पी.पी. योजनान्तर्गत पुराना सफाई गोदाम स्थित 0.319 हे. भूमि पर वाणिज्यिक परिसर (कमर्शियल काम्पलेक्स) निर्माण डीबीएफओटी (डिजाईन बिल्ट फायनेंस ऑपरेट ट्रांसफर) मॅाडल पर क्रियान्वयन की स्वीकृति प्रदान की गई।
  •  म.प्ऱ. शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत वार्ड क्र. 7 सिविल लाईन रीवा में निर्मित अटल पार्क का हस्तांतरण किए जाने एवं संचालन-संधारण कार्य की निविदा आमंत्रण प्रस्ताव का अनुमोदन करते हुए बहुमत से विकास शुल्क की राशि के संबंध में शासन से मार्गदर्शन प्राप्त करने का निर्णय लिया गया है।
  • - नगर पालिक निगम रीवा द्वारा महामृत्युंजय व्यावसायिक काम्पलेक्स एवं गांधी काम्पलेक्स की रिक्त अचल सम्पत्तियों को किराए पर दिए जाने के प्रस्ताव पर बहुमत से निर्णय लिया गया कि इन दोनों काम्पलेक्स के दुकानों का मेन्टीनेन्स कराया जाकर, अतिक्रमण हटाकर 30 वर्षीय लीज पर अंतरण करने हेतु एक बार पुन: निविदा आमंत्रित कराई जाए।
  • - नगर पालिक निगम रीवा द्वारा आवंटित दुकान-शोरूम के सामने अतिक्रमण/सामग्री रखने, विक्रय करने, आवागमन बाधित करने के प्रस्ताव को अमान्य करते हुए वापस कर दिया गया। 
  • - नगर पालिक निगम रीवा द्वारा गांधी काम्पलेक्स, ÓÓसी ब्लाकÓÓ मे स्वंय वित्तीय योजना अन्तर्गत निर्माणाधीन दुकानों का आरक्षित मूल्य (प्रीमियम) निर्धारण की स्वीकृति प्रदान की गई।
  • - टीएमएच - 20 चैन माउंटिग जे.सी.बी. का 1300 रु. प्रतिघंटा किराया दर निर्धारण की स्वीकृति प्रदान की गई। नगर पालिक निगम रीवा सीमा से बाहर सेप्टिक टेंक सफाई कार्य के रु. 2500 प्रति टैंकर तथा रु. 23 प्रति कि.मी. की दर निर्धारित करते हुए टोल एवं किराए की राशि अग्रिम रुपए जमा करने पर उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की गई।
  • - नगर पालिक निगम रीवा में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन उपभोक्ता प्रभार (डोर-टू-डोर गार्वेज कलेक्शन) की दरों का पुनर्निर्धारण की स्वीकृति प्रदान की गई। 
  • बैठक में उपस्थित पार्षदों की सहमति से महापौर, अध्यक्ष एवं पार्षदों का मानदेय बढ़ाने एवं उन्हे पेंशन प्रदान करने का संकल्प पारित कर प्रस्ताव राज्य शासन को भेजे जाने का निर्णय लिया गया। 

शहर के कई प्रमुख मार्गों का होगा नामकरण 
- नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्रान्तर्गत चोरहटा से ढेकहा चौराहा तक मार्ग का नामकरण 'महाराजा मार्तण्ड सिंह जी' मार्ग, ढेकहा चौराहा से जय स्तंभ तक के मार्ग का नामकरण 'श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी' मार्ग, जय स्तंभ से कालेज चौराहा तक मार्ग का नामकरण 'स्वामी विवेकानन्द' मार्ग, कालेज चौराहा से न्यू बस स्टैण्ड से गुढ़ मोड़ तक मार्ग का नामकरण 'सरदार वल्लभ भाई पटेल' मार्ग, गुढ़ मोड़ से रिंग रोड तक मार्ग का नामकरण 'क्षत्रपति शिवाजी' मार्ग के नाम पर किए जाने का निर्णय लिया गया।


अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय ने यह प्रस्ताव रखा कि पीटीएस चौराहा से पीके. स्कूल तक के मार्ग का नामकरण ''मेजर आशीष दुबे जी'' मार्ग तथा वार्ड क्र.12 एवं 13 के मध्य स्थित जियो पेट्रोल पम्प से मानस नगर रोड का नामाकरण पूर्व महापौर 'शिवेन्द्र सिंह पटेल जी' मार्ग के नाम पर किया जाय, जिसका समर्थन महापौर एवं उपस्थित पार्षदों ने सर्वसम्मति से किया।

धन की बर्बादी: 45 वार्डों में लगेंगे मार्गसूचक बोर्ड
साथ ही रीवा नगर के समस्त 45 वार्डों में मुख्य मार्ग पर मार्ग सूचक बोर्ड स्थापित करने के महापौर के प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान की गई।