Rewa News: रीवा में कार में लोड 1155 शीशी नशीली सिरप जब्त, दो आरोपी धराए
चोरहटा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, किटवरिया बाईपास में पकड़े गए तस्कर
रीवा। बीती रात यूपी से नशीली सिरप लेकर आए तस्करों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। उनकी कार में नशीली सिरप का जखीरा मिला है। दो आरोपी मौके से गिर तार हेा गए जबकि तीसरा आरोपी भागने में कामयाब हो गया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में लग गई है।
बताया गया है कि पुलिस ने कार में लोड नशीली सिरप की खेप पकड़ी है। पुलिस को किटवरिाय बाईपास के पास एक कार में नशीली सिरप होने की सूचना मिली थी। मुखबिर की सूचना पर तुरंत पुलिस हरकत में आ गई और बाईपास में रेड कार्रवाई की। इस बीच कार से उतरकर एक आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब हो गया।
दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनकी की डिग्गी से पुलिस को बोरियों में भरी नशीली सिरप मिली। 1155 शीशी नशीली सिरप रखी हुई थी जो दो लाख रुपए कीमत की थी। दोनों आरोपियों को कार सहित पुलिस थाने लेकर आई।
बताया गया है कि जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें वतन प्रजापति पिता बूजभूषण प्रजापित 24 साल साकिन बलिया उ.प्र., अनिकेत सिंह पिता पंकज सिंह 20 साल साकिन खाझा थाना पनवार हाल मुकाम अमहिया किराए का मकान है।
इन आरोपियों ने बनारस से नशीली सिरप लोड की थी। वहां से चोरी-छिपे ये रीवा लेकर आए और बाईपास में रोककर नशीली सिरप की डिलेवरी देने का इंतजार कर रहे थे। उससे पहले ही पुलिस पहुंच गई और दोनों आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपियों के विरुद्धप् एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया है। आज उनको न्यायालय में पेश कर दिया गया है।
डिलेवरी लेने वालों की तलाश जारी
उक्त आरोपी बाईपास में तस्करों को डिलेवरी देने के लिए रुके थे। कुछ तस्करों ने उनसे डिलेवरी लेने के लिए बात की थी जो वहां आने वाले थे लेकिन पुलिस पहुंच गई। उनसे डिलेवरी लेने वाले तस्कर कौन थे इस बारे में पुलिस सुरागरशी का प्रयास कर रही है। तस्कर रीवा में नशीली सिरप का कारोबार करने वाले है जिनके बारे में पुलिस पता लगा रही है।
इनका कहना है-
कार में तस्कर नशीली सिरप की खेप रीवा लेकर आए थे और उसको बाईपास में रोककर डिलेवरी देने की प्रतीक्षा कर रहे थे। मुखबिर की सूचना रेड कार्रवाई कर दो तस्करों को पकड़ा गया है। कार में काफी मात्रा में नशीली सिरप रखी हुई थी जिसको जब्त किया गया है।
-आशीष मिश्रा, टीआई चोरहटा