Rewa-Mauganj News: रीवा-मऊगंज जिले में लगातार किए जा रहे जल संरक्षण के कार्य

जनपद पंचायत गंगेव तथा ग्राम पंचायत पढ़ुआ में शुरू हुआ अमृत सरोवर का निर्माण: मेहताब सिंह

 

रीवा/मऊगंज। रीवा और मऊगंज जिले में 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जल संरक्षण और संवर्धन के कार्य लगातार किए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर ने बताया कि जनपद पंचायत गंगेव में सहायक यंत्री ने ग्राम पंचायत पढ़ुआ में लेआउट देकर अमृत सरोवर का निर्माण शुरू कराया। 


जनपद पंचायत सिरमौर की ग्राम पंचायत पटेहरा में किसान रविशंकर शुक्ला द्वारा 1.48 लाख रुपए की लागत खेत तालाब का निर्माण कराया गया। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर परिषद मऊगंज द्वारा जन अभियान परिषद के सहयोग से निहाई नदी में साफ-सफाई एवं गहरी करण का कार्य किया जा रहा है।

इसके साथ-साथ मऊगंज नगर परिषद द्वारा आमजनता के सहयोग से मऊ तालाब में साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है। अभियान के तहत जनपद पंचायत मऊगंज की ग्राम पंचायत सरई सेंगर में उपयंत्री अंकिता मिश्रा द्वारा खेत तालाब का निरीक्षण किया गया। मऊगंज जिले की जनपद पंचायत नईगढ़ी की ग्राम पंचायत बहेरा ननकार में भी तीन खेत तालाबों का निर्माण किया जा रहा है। इसी गांव में ट्यूबवेल और कुएं में रिचार्जपिट बनाने का कार्य किया जा रहा है।


जनपद पंचायत त्योंथर की ग्राम पंचायत कोनीखुर्द में तीन ट्यूबवेल में रिचार्ज पिट का निर्माण पूरा हो गया है। अभियान के तहत ग्राम पंचायत उमरी में महिला स्वसहायता समूहों के सदस्यों ने रैली निकालकर जल संरक्षण के संदेश दिए।