Rewa-Mauganj News: महाकुम्भ की वजह से बढ़े सड़क हादसे, बेकाबू वाहन डिवाइडर से टकराकर ट्रक में घुसा, तीन की मौत

देवतालाब बाईपास में हुआ भषण हादसा, तीन घायल अस्पताल में भर्ती

 

रीवा/मऊगंज l महाकुम्भ के कारण सड़क दुर्घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही हे। आज सुबह एक स्कार्पियो वाहन बेलगाम होकर डिवाइडर से टकराया और उसके बाद ट्रक में जाकर घुस गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दो यात्रियों की स्पाट में मौत हो गई। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। चार घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया जहां एक महिला की मौत हो गई। तीन घायल अस्पताल में अभी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है। 


बताया गया है कि महाकुम्भ यात्रियों का वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। प्रयागराज में गंगा स्नान करने के लिए महाराष्ट्र से परिवार आया था। सभी लोगों ने गंगा स्नान किया और प्रयागराज से मिर्जापुर रोड होकर वापस जा रहे थे। वे लोग आज सुबह देवतालाब के पास आये तो अचानक चालक को नींद आ गई। उनकी गाड़ी पहले डिवाइडर से टकराई और फिर में ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। 


बताया गया है कि आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। दो यात्रियों की स्पॉट में मौत हो गई थी जिसमें राकेश परदेशी व अंजना परदेशी निवासी महाराष्ट्र थे। चार लोग काफी जख्मी हो गये थे जिनको आनन-फानन में पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। इसमें एक महिला सरिता परदेशी पति प्रकाश 45 साल साकिन खंडवा की सांसे थम गई। तीन घायलों को काफी ज्यादा चोंटे आई है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।


 पुलिस ने तीनों लाशों को मर्चुरी में रखवा दिया है और उनके घर वालों को सूचना भिजवाई है जो रीवा के लिए निकल चुके है। सभी लोगों ने रात में गंगा स्नान किया था और रात में ही वहां से चल दिये थे जिसकी वजह से ड्राइवर को आज सुबह नींद आ गई और रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। 



इनका कहना है-
देवतालाब के पास एक्सीडेंट  हुआ था जिसमें चार घायलों को एसजीएमएच लाया गया था। यहां लाई गई एक महिला की काफी ज्यादा चोट होने की वजह से मौत हो गई। वहीं दो यात्रियों की स्पाट में मौत होने की खबर घर वालों ने दी है। सभी लोग महाकुम्भ स्नान करके वापस अपने घर लौट रहे थे।
-डा. यत्नेश त्रिपाठी, सीएमओ


बेकाबू गाड़ी बस में घुसी, आधा दर्जन महाकुम्भ यात्री जख्मी


सुबह एक अन्य हादसा हुआ है जिसमें बेकाबू गाड़ी बस से टकरा गई। वाहन में महाकुम्भ यात्री सवार थ्ज्ञे जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई जिसने सभी घायलों को बाहर निकाला और उनको उपचार हेतु अस्पताल लेकर आई। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 


बताया गया है कि महाकुम्भ यात्रियों का वाहन आज सुबह बस से टकरा गया। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से महाकुम्भ यात्री गंगा स्नान करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे। रविवार सुबह उनका वाहन कलवारी थाना गढ़ के पास आया तो गाड़ी चला रहे ड्राइवर को नींद आ गई। अचानक नींद आने से उनकी गाड़ी बेकाबू होकर सीधे सड़क के किनारे खड़ी यात्री बस से टकरा गई। फोरव्हीलर वाहन में बैठे आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। 


आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। उनको गंभीर चोट होने की वजह से सीएससी से एसजीएमएच हेतु रेफर कर दिया गया। दुर्घटना चालक को नींद आने की वजह से होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।



कार ट्रक से टकराई, चार जख्मी


महाकुम्भ नहाने प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन आज सुबह ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना में चार लोग जख्मी हो गये थे जिनको बाहर निकलवाकर पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। बताया गया है कि भोपाल से महाकुम्भ यात्री प्रयागराज में महाकुम्भ नहाने जा रहे थे। आज सुबह उनकी कार चाकघाट के पास आई तो चालक को नींद आ गई। उनकी गाड़ी सड़क के किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। कार में बैठे चार लोग जख्मी हो गये जिनको काफी चोट आई थी। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। 



सोहागी पहाड़ में चार पहिया वाहनों में भिडंत, दो जख्मी
सुबह सोहागी पहाड़ में भी दो वाहनों के बीच भिडंत हुई है। दोनों वाहन महाकुम्भ यात्रियों के बताए जा रहे है जो दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दो लोग जख्मी हो गये थे जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया है। रीवा तरफ से महाकुम्भ यात्री प्रयागराज जा रहे थे। सोहागी पहाड़ में पहुंचने पर अचानक उनके बीच भिडंत हो गई जिसमें दो लोग घायल हो गए। हालांकि उनको गंभीर चोट नहीं आई थी।