Railway News: रीवा से पुणे ट्रेन का शुभारंभ, केन्द्रीय रेल मंत्री ने हरीझण्डी दिखाकर किया रवाना

रेलवे स्टेशन में हुआ भव्य समारोह का आयोजन, सीधे पुणे से जुड़ेगा विंध्य क्षेत्र

 

रीवा। रीवा से पुणे के बीच नयी ट्रेन आज भव्य समारोह के साथ रवाना हुई। रेलवे स्टेशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता, पूर्व महापौर राजेन्द्र ताम्रकार, एडीआरएम सुनील टेलर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वर्चुअल केन्द्रीय रेल मंत्री जुड़े हुए थे जिन्होंने रविवार से शुरू होने वाली कई ट्रेनों का उद्घाटन किया गया है। 


भावनगर में आयोजित मुख्य समारेाह का सीधा प्रसारण रीवा रेलवे स्टेशन में किया गया जिसमें केन्द्रीय रेल मंत्री ने हरीझण्डी दिखाकर ट्रेन को पुणे के लिए रवाना किया। रीवा रेलवे स्टेशन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि देश में रेल सेवा अब आधुनिक स्वरूप में सामने आ रही है। 


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में रेल सुविधाओं में विस्तार हो रहा है। नयी-नयी ट्रेने से सहित रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है जिससे यात्रियों तक बेहतर सुविधाएं पहुंच रही है।

उन्होंने कहा कि रीवा रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत कायाकल्प हो रहा है। सुंदर व आकर्षक लाइटिंग से युक्त परिसर, यात्रियों के लिए लिफ्ट, स्लाइडिंग सीढ़ियां सहित कई काम यहां पर हो रहे है। 


उन्होंने कहा कि सांसद जनार्दन मिश्रा रीवा रेलवे स्टेशन के विस्तार और नयी ट्रेनों की सौगात दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उसका परिणाम है कि आज रीवा पुणे ट्रेन सेवा जनता को मिली है। रीवा रेलवे स्टेशन को लगातार नयी सौगातें मिल रही है।


 सांसद जर्नादन मिश्रा ने कहा कि रीवा रेलवे स्टेशन को व्यवस्थित और नयी ट्रेने दिलवाने के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे है। ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना के तहत रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा है और जल्द ही रीवा से सीधी, सिंगरौली सहित अन्य शहरों का जुड़ाव होगा।


बुधवार की सुबह रीवा से रवान होगी ट्रेन

रेलवे रीवा से पुणे नयी ट्रेन की सौगात दी है। ट्रेन रीवा से सुबह 6:45 बजे बुधवार को जायेगी और पुणे गुरुवार की सुबह पहुंचेगी। पुणे से दोपहर 3:15 बजे रीवा के लिए रवाना होगी जो शुक्रवार को वापस रीवा पहुंचेगी।

ट्रेन रीवा से चलने के बाद सतना, कटनी, जबलपुर, बालाघाट, गोंदिया, नागपुर, मनमाड़, भुसावल, अहमदनगर सहित कई शहरों से होते हुए पुणे पहुंचेगी। इन शहरों की यात्रा करने वालों के लिए यह ट्रेन वरदान साबित होगी।


किसान नेता ने किया कार्यक्रम में हंगामा, अधिग्रहित भूमि के बदले नौकरी न मिलने की मांग को उठाया
कार्यक्रम में किसान नेता सुब्रतमणि त्रिपाठी ने जबरदस्त हंगामा किया। कार्यक्रम उपरंात जब सारे अतिथि मंच से उतरने लगे तो उन्होंने उनको किसानों की अधिग्रहित भूमि के बदले नौकरी दिलाने की पुरानी मांग याद दिलाई। उपमु यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला सहित अन्य अतिथि आगे बढ़ गये तो वे उनके पीछे-पीछे चिल्लाते हुए मांगों के प्रति उनका ध्यान आकर्षित करवा रहे थे। 


किसान नेता ने कहा कि ललितपुर सिंगरौली रेल परियोजना में कई किसानों की जमीनों को अधिग्रहित किया गया है। अधिग्रहित भूमि के बदले उनके परिवार के सदस्यों को नौकरी दिये जाने का आदेश जारी हुआ था लेकिन इसका पालन आज तक नहीं किया गया है। किसान कई सालों से संघर्ष कर रहे है लेकिन हर बार उनको आश्वासन का झुनझुना पकड़ाकर चलता कर दिया जाता है।