Railway News: रीवा से गोविन्दगढ़ ट्रेन का कुछ दिन बाद... 30 नवम्बर को गोविन्दगढ़ रेलवे स्टेशन का नहीं होगा उद्घाटन 

रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचा नोटिफिकेशन, कारण नहीं आए सामने

 

रीवा। लंबे इंतजार के बाद बनकर तैयार हुए गोविन्दगढ़ रेलवे स्टेशन का उद्घाटन अचानक टल गया है। इस रूट पर चलने वाली ट्रेन को भी फिलहाल कैङ्क्षसल कर दिया गया है। सौगात मिलने से पहले इस खबर से स्थानीय लोगों में मायूसी छा गई है। ट्रेन सुविधाओं की आस लगाकर बैठे गोविन्दगढ़ रूट के लोगों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। 

 


ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना के तहत रीवा जिले में सिलपरा व गोविन्दगढ़ रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य कराया गया है। इसका 30 नव्बर को उद्घाटन होने वाला था। उसी दिन से रीवा-गोविन्दगढ़ के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाने का आदेश भी जारी किया गया था, लेकिन अचानक इसे कैंसिल कर दिया गया है। गुरुवार रेलवे स्टेशन पहुंचे नोटिफिकेशन में रीवा-गोविन्दगढ़ के बीच चलने वाली ट्रेन को कैंसिल करने की जानकारी दी गई है।

 


जल्द आ सकती है नई तारीख
रीवा-गोविन्दगढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन नं. 58211 व 58212 और नियमित ट्रेन 08211 व 08212 चलने वाली थी। दोनों को फिलहाल अग्रिम आदेश तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। हालांकि रेलवे यह निर्णय किन कारणों से लिया है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

 


माना जा रहा कि उद्घाटन और नई ट्रेन के संचालन की दूसरी तारीखें जल्द घोषित की जा सकती हैं। रेलवे स्टेशन प्रबंधक सत्येन्द्र ङ्क्षसह बघेल ने बताया कि उक्त ट्रेनों के कैंसिल होने का नोटिफिकेशन मिला है। नया नोटिफिकेशन मिलने के बाद आगे कार्य किया जाएगा।