MP News: पूरे प्रदेश में शुरू होगी मऊगंज की गोबर धन परियोजना! 2 रूपये में बिकेगा एक किलो गोबर 

गोबर से बनेगा एक नए तरह का ईधन, पर्यावरण को भी नुकसान कम 

 

मऊगंज। एमपी का नया जिला मऊगंज इन दिनों प्रदेश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। गणतंत्र दिवस के दिन मऊगंज मे गोबर धन परियोजना के एक निजी प्लांट का उद्घाटन किया गया। जिसमें २ रूपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीद कर उससे जलाऊ लकड़ी बनाए जाने की योजना है।


 मऊगंज के पन्नी पथरिया गांव में एक निजी कंपनी ने यह प्लांट स्थापित किया है। बताया जा रहा है कि इस निजी प्लांट के इस अनोखे तरीके से गौवंशों को भी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है क्यों कि अगर गोबर दो रूपए प्रति किलो बिकने लगा तो सड़कों पर घूमने वाले आवारा गौवंशों की संख्या में भी कमी हो सकेगी। मऊगंज प्रदेश का पहला ऐसा जिला है जहां पर इस योजना की शुरुआत की गई है। 


इस प्लांट के उदघाटन समारोह में मध्य प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व देवतालाब से विधायक गिरिश गौतम सहित कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, व जनप्रतिनिधि सहित लोग उपस्थित रहे। गिरीश गौतम ने कहा कि अगर यह परियोजना सफल होती है, तो पूरे प्रदेश में यह मॉडल लागू किया जा सकता है। क्यों कि इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिल जाएगी। किसानों की आय का एक साधन भी बढ़ेगा। 


गोबर और कोयले के पाउडर से बनेगी लकड़ी
बताया जा रहा है कि गोबर से धन परियोजना के अंतर्गत स्थापित इस प्लांट में सबसे पहले किसानों से गोबर खरीदा जाएगा। इसके बाद एक मशीन मेंं गोबर व कोयले का पाउडर डाला जाएगा, कुछ ही समय में कोयले व गोबर से बनी लगभग 3 फीट लंबी व 15 एमएम मोटाई कि कृत्रिम लकड़ी बनाई जाएगी। इसका उपयोग जलाऊ ईधन के रूप में किया जा सकेगा। जानकारी के अनुसार कृत्रिम लकड़ी सामान्य लकड़ी से कई गुना ज्वलनशील होगी। इस्तेमाल से जहां पर्यावरण का बचाव होगा और इससे किसानों की आय भी बढ़ेगी। 

प्रतिदिन होगा 6 टन लकड़ी का उत्पादन  
 लकड़ी प्लांट के संचालक ने बताया की इस मशीन के जरिए रोजाना 6 टन लकड़ी का उत्पादन हो सकेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पर्याप्त गौवंशों के उपलब्धता की वजह से गोबर की कोई कमी नहीं होगी। वहीं इस प्लांट के लगने से किसानों को भी आय के साधन बढ़ सकेंगे। वहीं अगर लोग गोबर और कोयले से बनी लकड़ी का उपयोग करेंगे तो इससे पेड़ो की कटाई में काफी हद तक कमी आएगी और पर्यावरण को नुकसान भी कम होगा।

वाहन के भाड़े का भी होगा भुगतान 
 बताया जाता है कि इस प्लांट के पीछे मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव का भी महत्वपूर्ण प्रयास है।  वहीं इस संबंध में कलेक्टर ने बताया कि यह योजना पूरी तरह टैक्स फ्री होगी और अगर कोई अपने वाहन से गोबर को लेकर प्लांट में बिक्री के लिए आते हैं तो 2 रुपए प्रति किलो गोबर के अतिरिक्त गोबर का परिवहन करने वाले वाहन का भुगतान भी उन्हें किया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति अपने गौशाला से ही गोबर की बिक्री करना चाहता है तो प्लांट का एक वाहन मौके पर जायेगा और वजन करके गोबर की राशि का भुगतान किया जाएगा। वाहन का भाड़े का भी भुगतान किया जाएगा।