Mauganj News: मऊगंज में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई अधेड़ की मौत पर हंगामा, हत्या का आरोप लगाकर थाने का घेराव

हनुमान पुलिस स्पॉट में पहुंची, घर वालों को समझाइश देकर शांत कराने का प्रयास

 

मऊगंज। बीती शाम संदिग्ध हालातों में अधेड़ की मौत से आज हंगामे की स्थिति बन गई। घर वालों ने अधेड़ की मौत मारपीट से आई चोट की वजह से होने का आरोप लगाकर थाने का घेराव किया जिसकी वजह से काफी देर तक हड़कंप की स्थिति बनी रही। पुलिस ने घर वालों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने को उपरांत कार्रवाई आश्वासन दिया। पुलिस के मर्ग कायम का घटना को विवेचना में लिया है।


बताया गया है कि बीती रात एक अधेड़ संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। प्रदीप शुक्ला 48 साल निवासी तिलिया थाना हनुमना बीती रात मोटर साइकिल से घर जा रहे थे जिनकी रास्ते में मौत हो गई। आसपास के लोगों ने उन्हें सड़क में पड़े देखा तो पुलिस को सूचना दे दी। तुरंत पुलिस मौका करने पहुंच गई।


 युवक की लाश को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। सुबह अधेड़ की मौत पर हंगामे की स्थिति बन गई। घर वालों ने उनकी मौत पर हत्या कर आरोप लगाया और नाराज घर वालों ने खाने का घिराव कर दिया। 


बताया गया कि घर वालों को पुलिस समझा-बूझाकर शांत करवाने का प्रयास कर रही थी लेकिन वे हत्या का प्रकरण पंजीबद करने की मांग कर रहे थे जिसकी वजह से लगातार कई घंटे तक बवाल चलता रहा।

पुलिस किसी तरह घर वालों को समझने में कामयाब हुई। हालांकि हंगामे की वजह से आज लाश का पोस्टमार्टम नहीं हुआ। गुरुवार को अब पुलिस लाश का पोस्टमार्टम करवाएगी। अधेड़ की मौत कैसे हुई इसका पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।


 घर वाले बोले-मारपीट से हुई थी मौत, पुलिस को एक्सीडेंट की मिली थी सूचना
बीती रात अधेड़ की मौत पर घर वालों ने मारपीट की जानकारी दी है। उनका कहना था कि वे रात में पुत्र के साथ घर लौट रहे थे। भाठी गांव के पास मोटर साइकिल ट्रैक्टर से टकरा गई जिसकी वजह से वहां मौजूद लोगों से विवाद हो गया और उन्होंने मारपीट कर दी। पुत्र तो वहां से किसी तरह जान बचाकर भागने में कामयाब हो गया लेकिन उनकी आरोपियों ने हत्या कर दी।


वहीं पुलिस का कहना है कि रात में मोटर साइकिल का एक्सीडेंट हुआ था। एक्सीडेंट की वजह से उसकी गाड़ी को भी नुकसान हुआ है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने की उपरांत ही मौत के सही कारण का पता चल पाएंगे।


इनका कहना है-
बीती रात एक अधेड़ की मौत हुई थी जिसमें घर वाले हत्या की जानकारी दे रहे थे। प्रथम दृष्ट्यिा एक्सीडेंट में मौत होने की जानकारी मिली है। मर्ग कायम घटना को विवेचना में लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के उपरांत आगे कार्रवाई की जाएगी।
-अनिल काकडे, टीआई हनुमान