Mauganj News: 'ऑपरेशन रिंगटोन' के तहत लोगों के गुमे हुए मोबाइल खोजकर पुलिस ने वापस लौटाए

मऊगंज पुलिस ने पीड़ितों को किए वापस, एसपी ने दी समझाईश

 

मऊगंज। लोगों के गुमे हुए मोबाइल को खोजने में पुलिस को सफलता मिली है। दर्जनों मोबाइल पुलिस ने साइबर की मदद से जब्त किए है। जिनके मोबाइल थे उनको आज पुलिस ने बुलवाकर वापस लौटाए है। मोबाइल मिलने पर लोगों ने पुलिस के प्रति आभार ज्ञापित किया है। 


बताया गया है कि पुलिस ने लोगों के गुमे हुए मोबाइल वापस किए है। ऑपरेशन रिंगटोन में मऊगंज पुलिस ने यह कार्रवाई की है। जिन लोगों के मोबाइल किसी कारणवश गुम हो गए थे उनकी रिपोर्ट थानों में दर्ज थी। सभी थानों की शिकायतों को मोबाइल बरामदगी हेतु साइबर सेल भेजा गया था। साइबर सेल ने बेहतरीन काम करते हुए 37 मोबाइल जब्त किए।


ये मोबाइल दूसरे लोगों के पास मिले जिनको लावारिस हालत में मोबाइल मिले थे और उसको लौटाने के बजाय लोग खुद उपयोग कर रहे थे। सभी लोगों का साइबर से लोकेशन ट्रेस किया गया और उनके मोबाइलों को जब्त किया है। बताया गया है कि मोबाइल वितरण के लिए आज कंट्रेाल रुम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


कार्यक्रम में एसपी दिलीप कुमार सोनी, एसडीओपी सची पाठक व साइबर सेल के कर्मचारी उपस्थित रहे। एसपी ने सभी लोगों को उनके गुमे हुए मोबाइल वापस किए है। मोबाइल मिलने पर लोगोंं ने पुलिस के प्रति आभार ज्ञापित किया है। एसपी ने कहा कि मोबाइल गुमने पर सबसे अधिक खतरा आपकी गोपनीय जानकारी के लीक होने का खतरा रहता है।


मोबाइल में ऐसा कोई डाटा सुरक्षित न रखे जिसके भविष्य में दुरुपयोग होने की संभावना हो। आप लोग मोबाइल का इस्तमाल सावधानीपूर्वक करें और उसमें मजबूत लाक रखे। उन्होंने कहा कि मोबाइल बरामद करने के लिए साइबर सेल ने अच्छा काम किया है और गुमे हुए मोबाइलों को बरामद कर लिया है।