Mauganj News: मऊगंज में मोटर साइकिल से नशीली सिरप ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार, 60 शीशी जब्त

लौर पुलिस ने की कार्रवाई, सप्लायर की तलाश जारी

 

मऊगंज। बीती रात मोटर साइकिल से नशीली सिरप लेकर आने वाले दो तस्करों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नशीली सिरप जब्त हुई है। वे गांव में बिक्री हेतु नशीली सिरप लेकर जा रहे थे। आरोपियों ने सप्लायर के बारे में पुलिस को बताया है जिसकी भी पतासाजी का प्रयास पुलिस कर रही है। 


बताया गया है कि नशीली सिरप के साथ दो तस्करों को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। लौर पुलिस को दो आरोपियों के द्वारा नशीली सिरप लेकर आने की सूचना मुखबिर द्वारा दी गई थी। आनन-फानन में पुलिस टीम हरकत में आग ई जिसने घेराबंदी की और भोलरा तिराहा के पास मोटर साइकिल सवार तस्करों को पकड़ लिया। उनके पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर 60 शीशी नशीली सिरप बरामद हुई।


 जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें हर्ष साकेत उर्फ लल्लू साकेत पिता राजभान साकेत 24 साल साकिन निवासी रघुनाथगंज थाना मनगवां, अशोक साकेत पिता मणिराज साकेत 23 साल निवासी हर्दिहा थाना मऊगंज है। 


बताया गया है कि इन आरोपियों को कटरा गांव के पास हाइवे के किनारे प्रयागराज से आए एक व्यक्ति ने नशीली सिरप दी थी जिसको बेंचने के लिए वे गांव में ला रहे थे। आरोपियों से उक्त सप्लायर के बारे में भी सुरागरशी का प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। आजा आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उनको जेल दाखिल कर दिया गया है।