Mauganj News:हनुमना में दूषित पानी की वजह से दो दर्जन लोग बीमार, उल्टी-दस्त की शिकायत

सीएचसी में बीमार लोगों को कराया गया भर्ती, गंभीर रूप से बीमार एसजीएमएच रेफर

 

मऊगंज। बरसात में दूषित पानी का सेवन समस्या बन गया है। इसकी वजह से लोग सर्वाधिक बीमार हो रहे है। दूषित पानी का सेवन करने की वजह से दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए। सभी को उल्टी दस्त की शिकायत की थी। एक साथ इतनी बड़ी तादात में लोगों के बीमार होने पर गांव में हड़कंप की स्थिति बनी रही। बाद में सभी लोगों को उपचारार्थ अस्पताल लाया गया है। 

 

 

बताया गया है कि दूषित पानी का सेवन करने से दो दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए। ग्राम ढाबा तिवरियान थाना हनुमना में कालरा का प्रकोप फैला हुआ है। यहां पर बरसात का पानी जलस्त्रोतों में एकत्र हो गया है जो दूषित होता है। इस पानी को पीकर लोग बीमार हो रहे है। ढाबा तिवरियान गांव में दो दर्जन से लोग बीमार हो गए। पहले गांव में तीन लोग बीमार हुए थे। वहीं एक दिन पहले गांव के दो दर्जन से ज्यादा लोग एक साथ बीमार हो गए और सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत थी। एक-एक करके लोग बीमार होते गए जिससे गांव में हड़कंप की स्थिति बन गई। आनन-फानन में लोग अपने-अपने मरीजों को अस्पताल लेकर भागे। हनुमना सीएचस में मरीजों की अच्छी खासी भीड़ लग गई। 

 

डाक्टरों ने मरीजों का इलाज शुरू कर दिया। कुछ मरीजों की हालत गंभीर थी जिनको आगे के उपचार हेतु एसजीएमएच भेजा गया। यहां पर दूषित पानी की समस्या काफी समय से बनी है। प्राकृतिक जलस्त्रोत में बरसात के ताजे पानी को साफ करने के लिए दवाईयों का छिड़काव नहीं हुआ है जिसकी वजह से यह स्थिति अधिकांश गांवों में बन रही है। लोग दूषित पानी पीने की वजह से बीमार हो रहे है। इसके बाद भी प्रशासन गावंों के जलस्त्रोतों का पानी साफ करवाने का प्रयास नहीं कर रहा है जिससे मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है।

 


स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डाला डेरा
गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है। एएनएम, आशा कार्यकर्ता सहित चिकित्सक गांव में जाकर मरीजों का उपचार कर रहे है। इसके अलावा गांव के जलस्त्रोतों में भी दवाई डाली जा रही है ताकि दूषित पानी का सेवन करने की वजह से दूसरे लोग बीमार न हो। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में नजर बनाए हुए है।