Mauganj News: खड़े ट्रक से टकराया ट्रक, एक की मौत
मऊगंज थाना क्षेत्र से घायल को उपचार हेतु लाया गया था अस्पताल, भाषा की वजह से दो दिनों तक पड़ी रही लाश
मऊगंज। खड़े ट्रक में एक दूसरा ट्रक टकरा गया। इस हादसे में ट्रक में बैठे खलासी को काफी चोट आई थी जिसको आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। ट्रक में मौजूद चालक आंध्र प्रदेश का था जिसकी भाषा कोई नहीं समझ पा रहा था। इस चक्कर में दो दिनों लाश पड़ी रही। आज मालिक के पहुंचने पर लाश का पंचनामा हुआ और पोस्टमार्टम उपरंात उसे घर वालों को सौंप दिया गया।
बताया गया है कि खड़े ट्रक में टकराने से दूसरे ट्रक के खलासी की मौत हो गई। कर्नाटक आंध्रप्रदेश से नारियल लोड करके ट्रक दो दिन पहले बनारस जा रहा था। रात में ट्रक ग्राम डगडौआ थाना मऊगंज के पास आया तो अचानक ट्रक बेकाबू हो गया। इस दौरान वह सड़क के किनारे खड़े दूसरे ट्रक में पीछे से टकरा गया जिससे चालक व खलासी जख्मी हो गए। खलासी को काफी ज्यादा चोट आई थी।
आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। घायलों केा तुरंत उपचार हेतु अस्प्ताल भेजा गया। चालक की हालत सामान्य थी लेकिन खलासी को काफी चोट आई थी जिसकी वजह से उसको एसजीएमएच रेफर कर दिया गया।
बताया गया है कि यहां पहुंचने पर कुछ देर बाद खलासी शोमना व्यंकट आदी निरंजराव, निवासी आंध्रपदेश की मौत हो गई। उसके साथ मौजदू चालक आंध्र्रप्रदेश का था जिसकी यहां पर भाषा कोई नहीं समझ पा रहा था। भाषा की वजह से दो दिनों तक लाश मर्चुरी में पड़ी रही।
आज ट्रक का मालिक आया जिसके पहुंचने के बाद लाश का पंचनामा हुआ और पोस्टमार्टम उपरांत उसे घरवालों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। नींद आने की वजह से हादसे की बात सामने आ रही है।
टीआई राजेश पटेल ने बताया कि नारियल लोड ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। मर्ग डायरी आने के उपरंात पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी।
ओवरब्रिज में डिवाइडर से टकराई कार, वाहन क्षतिग्रस्त
बीती रात एक कार बेकाबू होकर सड़क पर स्थित डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में कार पूरी तरह से डैमेज हो गई। कार में कुछ लोग बैठे थे जिनको मामूली चोट आई है। कार सीधी की बताई जा रही है जो रात में ओवरब्रिज के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की रिपोर्ट अभी तक थने में दर्ज नहीं कराई गई है।