Mauganj News: मऊगंज में चोरों ने घर में घुसकर चोरी किये 7 लाख रुपए

मऊगंज पुलिस ने दर्ज किया मामला, जमीन का होने वाला था सौदा

 

मऊगंज। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लाखों रुपए की नकदी पार कर दी है। रात में फरियादी घर के अंदर सो रहा था जिनको चोरी के बारे में पता नहीं चला। आज सुबह उन्होंने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने स्पाट का मुआयना किया। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।


 बताया गया है कि चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपए नकद पार कर दिये है। ग्राम टर्रा टोला थाना मऊगंज में रहने वाले रामधनी केवट बीती रात रीवा से लौटकर अपने घर आये थे और घर के अंदर सो गये। 


देर रात अज्ञात चोर उनके घर पहुंच गये। उनके घर के मुख्य चैनल गेट का ताला खुला था जिसकी वजह से चोर आसानी से अंदर घुस गये। अंदर एक कमरे का चोरों को ताला तोड़ना पड़ा और कमरे से पेटी उठाकर ले गये। उस पेटी में 7 लाख रुपए कैश रखा था। 


मंगलवार सुबह फरियादी की नींद खुली तब उन्हें चोरी के बारे में जानकारी हुई। बताया गया है कि उन्होंने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने स्पाट का मुआयना किया।


 पुलिस ने पूरे स्पॉट का मुआयना किया। चोरी करने वाले आरोपियों के बारे में फरियादी सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को विवेचना में लिया है।


गोरगी आश्रम के ट्यूबवेल से अज्ञात चोरों ने निकाली मोटर
गोरगी आश्रम से अज्ञात चोरों ने ट्यूबवेल से अज्ञात चोरों ने मोटर पंप पार कर दिया जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि ग्राम गोरगी थाना गुढ़ में गत दिवस अज्ञात चोरों ने घटना की है। 


यहां पर ट्यूबवेल लगा था जिससे सिंचाई होती थी। गत दिवस अज्ञात चोरों ने यहां पर लगे ट्यूबवेल की मोटर व केबिल पार कर दी। सुबह जब साधु नहाने के लिए गये तब उन्हें घटना के बारे में पता चला। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने स्पाट का मुआयना किया। अज्ञात चोरों के विरुद्ध आपराध्ज्ञिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है।