Mauganj News: मऊगंज में नहीं थम रहीं चोरियां, घर में घुसकर दो महिलाओं के आभूषण लेकर भागे बदमाश
नईगढ़ी पुलिस ने दर्ज किया आपराधिक प्रकरण, चोरों का सुराग नहीं
मऊगंज। जिले में चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन हो रही चोरियों से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर अंदर रखे सोने व चांदी के आभूषण पार कर दिए। सोमवार को सुबह घर वाले जागे तो उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। पड़ोसी की मदद से बाहर निकले तब उनको घटना के बारे में पता चला। उन्होंने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने स्पाट का मुआयना किया।
बताया गया है कि बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में घटना की है। चंद्रमणि प्रसाद मिश्रा पिता देवदत्त मिश्रा 68 साल साकिन हर्दी तिवरियान थाना नईगढ़ी बीती रात अपने घर में सो रहे थे। रात मेंं अज्ञात चोर पीछे के रास्ते से उनके घर में घुसने में कामयाब हो गए।
घटना के पूर्व उन्होंने पीड़ित और उनके बेटे के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। रात में वह बहूओं के कमरे में गए और उनके कमरे की अलमारी तोड़कर उनके जेवर व कैश लेकर भागने में कामयाब हो गए। बहूएं मायके गई हुई थी जिसकी वजह से आराम से आरोपी घटना कर पाए।
बताया गया है कि सोमवार को सुबह पीड़ित जागे तो उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। उन्होंने अपने भतीजे को फोन करके बुलाया और कमरे का दरवाजा खुलवाया। जब वे बहूओं के कमरे में गए तो वहां अलमारी टूटी थी और सारा सामान गायब था।
उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर आनन-फानन में पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। पुलिस ने स्पॉट का मुआयना किया। अज्ञात चोरों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस तलाश में जुट गई है।
चोरी करने वाले आरोपियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने बताया कि एक चोरी की शिकायत आई थी जिसमें अपराध कायम कर लिया गया है। घटनाकारित करने वाले आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।
आधा सैकड़ा से अधिक चोरियां
रीवा और मऊगंज जिले में चोरों ने मानो कोहराम मचा दिया। आए दिन चोरियां कर रहे है और लोगों के जीवन भर की कमाई लेकर भाग जाते है। अप्रैल महीने में आधा सैकड़ा से अधिक चोरियां रीवा और मऊगंज जिले में हुई है। पुलिस सिर्फ एफआईआर करने तक ही सीमित रह गई है लेकिन चोरियों का खुलासा कर माल बरामद करने में पुलिस को सफलता नहीं मिल रही है।
गर्मी के मौसम में चोरियां हर साल बढ़ जाती है क्योंकि यह समय चोरों के अनुकूल रहता है। लोग बाहर सोते हैं या फिर घर में कूलर चलता रहता है जिससे हल्की आहट से चोरों का काम नहीं बिगड़ता है। इस वर्ष भी शादी वालें और सूने घरों में सबसे ज्यादा चोरियां हुई है। लाखों रुपए की सम्पत्ति बदमाशों के हांथ लग चुकी है लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है।