Mauganj News: मऊगंज में युवक के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया एसजीएमएच, लाश परिजनों को सौंपा

पुलिस ने घटना को जांच में लिया, युवक की मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास

 

मऊगंज। एक युवक की मौत पर चल रहा बवाल सोमवार को शांत हुआ। युवक की मौत के मामले में चौथे दिन पोस्टमार्टम हो पाया। विकास साकेत 25 साल निवासी हन्ना चौर थाना मऊगंज पुताई के काम के लिए ससुराल पन्नी आया हुआ था। यहां पर कुछ लोगों से उसका झगड़ा हो गया था जिसके उपरांत युवक गायब हो गया। उसकी सिर कटी लाश चार दिन पहले पन्नी गांव के तालाब में मिली थी।


पुलिस ने लाश तो निकलवा लिया था लेकिन घर वाले सिर मिलने तक पोस्टमार्टम करवाने को तैयार नहीं थे। बीती शाम युवक का सिर गोताखोरों ने तालाब से निकाला था जिस पर घर वाले पोस्टमार्टम करवाने को राजी हो गए। 


बताया गया है कि आज युवक की लाश को पोस्टमार्टम हेतु एसजीएमएच लाया गया है। शव पूरी तरह कंकाल बन गया था जिसकी वजह से मेडिकल कालेज के डाकटरों ने उसका पोस्टमार्टम किया है। युवक की मौत की वजह से क्या थी यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है। युवक का सिर धड़ से अलग हो गया था जिसका रहस्य पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है। पोस्टमार्टम उपरांत लाश युवक के घर पहुंचा दी गई जिसका मंगलवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा।


संदिग्धों से घंटों हुई पूछतांछ, कर रहे गुमराह
इस घटना के संदिग्ध अभी पुलिस हिरासत में ही है। जिन लोगों ने युवक के साथ उस दिन मारपीट की थी उनके द्वारा हत्या की गई है। इस पर पुलिस ने उनको पकड़कर पूछतांछ हेतु थाने में बैठा दिया है। संदेहियों से रात में घंटो पूछतांछ हुई लेकिन अभी वे घटना के संबंध में पुलिस को गुमराह कर रहे है।


इनका कहना है-
एक युवक की लाश मिली थी जो एक महीने से लापता था। उसका सिर एक दिन पहले तालाब में बरामद किया गया था। सोमवार को उसकी लाश का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में कराया गया है। अभी रिपेार्ट प्राप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट में मौत का जो कारण बताया जायेगा उसके आधार पर आगे की विवेचना की जायेगी।
- सची पाठक, एसडीओपी मऊगंज