Mauganj News: बिना सिर के परिजनों ने लाश लेने से किया इंकार, दिन भर तालाब में चली सर्चिंग

पुलिस कर रही जांच, जबलपुर से बुलाई जाएगी एनडीआरएफ की टीम

 

मऊगंज। बीती शाम लापता युवक की तालाब में लाश मिलने के बाद परिजन आक्रोशित है और उन्होंने आज दिन भर अस्पताल में हंगामा किया। घर वालों ने बिना सिर के लाश लेने से इंकार कर दिया जिसकी वजह से पुलिस तालाब में सिर को खोजने के लिए दिन भर सर्चिंग की लेकिन उसके सिर के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है। अब जबलपुर से एनडीपीआरएफ की टीम को बुलाया जा रहा है। 


बताया गया है कि लापता युवक की लाश मिलने के बाद दूसरे दिन भी तनाव का वातावरण बना हुआ है। विकास साकेत 26 साल निवासी हन्ना चौर थाना मऊगंज अपनी ससुराल पन्नी में मजदूरी करने आया था जहां से एक महीने वह गायब हो गया था। घर वालों ने उसके साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया था।


 पुलिस ने गुम इंसान कायम किया था लेकिन युवक को खोजने का ज्यादा प्रयास नहीं किया। बीती शाम युवक की लाश पन्नी गांव के तालाब में मिलने के बाद हड़कंप की स्थिति बन गई। रात में किसी तरह पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया लेकिन आज दूसने दिन भी इस घटना की वजह ेसे बवाल चलता रहा। 


बताया गया है कि घर वालों ने युवक की लाश को बिना सिर के लेने से इंकार कर दिया और पुलिस को लाश पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भी लाने नहीं दिया जिसकी वजह से लाश आज भी मर्चुरी में रखी रही। पुलिस ने युवक का सिर खोजने के लिए तालाब में आज सर्चिंग की थी।


 एसडीआरएफ टीम ने दिन भर सिर को खोजने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिला जिसकी वजह से अब जबलपुर से गोताखोरों की प्रशिक्षित टीम को बुलाया जा रहा है। वे पानी के अंदर जाकर सिर को खोजने का प्रयास करेंगे। घटना की वजह से मऊगंज में तनाव की स्थिति बनी हुई है।


हत्या का अपराध कायम, दबोचे गये संदेही
युवक की लाश मिलने के बाद घर वालों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया। घर वालों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का अपराध कायम कर लिया है। जिन आरोपियों पर हत्याकारित करने का घर वाले आरोप लगा रहे हैं उनको पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया है। पुलिस उनसे घटना के संबंध में सुरागरशी का प्रयास कर रही है। आरोपियों ने कैसे हत्या की इस बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।


पुलिस के खिलाफ भी कर रहे कार्रवाई की मांग
इस घटना के उपरांत घर वाले पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे है। घर वालों द्वारा रिपेार्ट लिखाने पर पुलिस ने गुमशुदगी कायम की थी। उसके साले को ही पकड़कर पुलिस थाने ले आई थी जिस पर युवक को गायब करने का आरोप लगाकर मारपीट की थी। इसमें युवक जख्मी हो गया था जिसकी वजह से पांच दिन तक पुलिस उसको अपने साथ घुमाती रही। यही कारण है कि पुलिस के खिलाफ भी घर वालों में नाराजगी देखने को मिल रही है।


इनका कहना है-
युवक की लाश तालाब में मिली थी। घर वालों की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर घटना को विवेचना में लिया गया है। युवक के सिर को खोजने के लिए गोताखोरों की टीम लगी हुई है। अभी युवक का सिर नहीं मिल पाया है। बाहर से गोताखेारों की टीम को बुलाया जा रहा है।
-सची पाठक, एसडीओपी मऊगंज