Mauganj News: मऊगंज के एक घर में घुसकर आरोपियों ने किया जानलेवा हमला, मां और बेटा जख्मी

पुलिस की बड़ी लापरवाही आई सामने, घायलों को उपचार हेतु लाया गया अस्पताल

 

रीवा। घर में घुसकर आरोपियों ने मां और बेटे पर कातिलाना हमला बोल दिया। जमीन के झगड़े में आरोपियेां ने हिंसक घटना की है जिसमें दोनों लोग जख्मी हो गए। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उनकी जान बचाई। जख्मी मां-बेटे को घर वाले आनन-फानन में उपचार हेतु अस्पताल लेकर आए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। इस घटना में मऊगंज पुलिस की लापरवाही सामने आई है। 


बताया गया है कि जमीन के झगड़े में आरोपियों ने मां बेटे पर कातिलना हमला बोल दिया। ग्राम वनपाड़र थाना मऊगंज में रहने वाली सरिता शर्मा पति जगजीवन शर्मा 50 साल के परिवार जमीनी विवाद में आरोपियों ने कातिलाना हमला बोल दिया।

बीती रात महिला अपने बेटे के साथ घर में थी। आरोपी गणेश शर्मा सहित आधा दर्जन लोग घातक हथियारों से लैश होकर आए और घर में घुसकर बेटें पर कातिलाना हमला बोल दिया। बेटे को तलवार से मार रहे थे जिसे देखकर मां बचाने आई। आरोपियों ने महिला के हांथ में कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें वे जख्मी हो गए। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। 


बताया गया है कि हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े जिस पर आरोपी भागने में कामयाब हो गए। घर वाले तुरंत जख्मी मां-बेटे को उपचार हेतु अस्पताल लेकर आए जिनको काफी ज्यादा चोट होने की वजह से एसजीएमएच हेतु रेफर कर दिया गया। घर वालों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने प्रकरण काचयम कर लिया है। 


घटनाकारित करने वाले आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी करने में पुलिस लगी हुई है। पुलिस पर घर वालों ने गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। आरोपी जमीनी विवाद में परिवार पर हमला करने की धमकी दे रहे थे और महिला थाने रिपोर्ट लिखाने जा रही थी तो पुलिस महिला को भाभी बोलकर मजाक करती थी।


इनका कहना है-
वनपाडर में बीती शाम जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। जमीनी विवाद का मामला सिविल कोर्ट चल रहा है। फरियादी की रिपोर्ट पर चार लोगों का प्रकरण कायम किया गया है। इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। जो भी एमएलसी रिपेार्ट आएगी तो आगे कार्रवाई की जाएगी। एसआई के अभद्रता की जानकारी भी मिली है तो उसमें भी हम पृथक से जांच कराएंगे।
-विक्रम सिंह, एएसपी मऊगंज