Mauganj News: एसपी का ऐक्शन- विवादों में घिरे थाना प्रभारी को दिखाया लाइन का रास्ता

मऊगंंज एसपी ने नईगढ़ी थाना प्रभारी पर की कार्रवाई, मचा हड़कंप

 

मऊगंज। लगातार विवादों में घिरे में थाना प्रभारी को एसपी ने लाइन का रास्ता दिखाया है। एसपी का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। थाना प्रभारी के खिलाफ पिछले कुछ महीनों से लगातार शिकायतें आ रही थी जिस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी ने उनको हटा दिया है। इसके साथ ही एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को बेहतर पुलिसिंग के लिए निर्देशित किया है। 


बताया गया है कि नईगढ़ी थाना प्रभारी के खिलाफ एसपी ने की कार्रवाई की है। थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर के खिलाफ लगातार क्षेत्र से शिकायतें आ रही थी। वे आदेशों की भी अवहेलना कर रहे थे जिसकी वजह से उनकी शिकायतें भी क्षेत्र में बढ़ रही थी। अधिकारियों ने कई बार उनको आदेशित किया था लेकिन उनके काम में सुधार नहीं हो रहा था जिसकी वजह से उनके खिलाफ एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। 


एसपी ने थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर को तत्काल थाने से हटाकर लाइन अटैच कर दिया है। अभी नईगढ़ी थाने में किसी प्रभारी की पोस्टिंग नहीं हुई है। बताया गया है कि इस कार्रवाई से अब थाना प्रभारियों में भी हड़कंप की स्थिति देखने को मिल रही है। 


लगातार कई महीनों से उनकी कार्रवाई से एसपी असंतुष्ट थे और उनको लगातार चेतावनी भी दे रहे थे लेकिन उनके अचारण में कोई सुधार नहीं हुआ जिसकी वजह से एसपी को यह एक्शन लेना पड़ा। अब नईगढ़ी थाने में किसकी पदस्थापना होगी यह आने वाला समय ही बताएगा।


इनका कहना है-
नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी। उनकी कार्यप्रणाली पुलिसिंग के अनूकूल नहीं थी जिसकी वजह से उनको लाइन अटैच किया गया है।
-दिलीप कुमार सोनी, एसपी मऊगंज