Mauganj News: मऊगंज में पकड़े गए उड़ीसा से गांजा लेकर आए तस्कर 

कार में छिपाया 9 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद, आरोपियों से पूछतांछ जारी

 

मऊगंज। गांजा लेकर आए तस्करों को बीती रात पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपियों ने गांजा को कार में चे बर बनाकर छिपाया था जो पुलिस को तलाशी लेने पर मिला। दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस ने सलाखों के पीछे डाल दिया। उनसे दूसरे आरोपियों के बारे में सुरागरशी का प्रयास पुलिस कर रही है। 


बताया गया है कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा पकड़ा है। बीती रात तस्कर गांजा कार में छिपाकर ला रहे थे। रात में पुलिस वाहनों की सघन जांच कर रही थी और उसी जांच में वाहन को रोक लिया। पुलिस वाहन की चेकिंग कर रही थी तभी तलाशी लेने पर उसमें छिपाया गया गांजा जब्त किया गया। 


9.300 किलो गांजा जब्त हुआ जो करीब एक लाख रुपए कीमत का था। आरेापियों ने एक चेम्बर बनवाया था और उसमें गांजा छिपाकर रखे हुए थे। कार में सवार एक आरोपी तो भागने में कामयाब हो गया लेकिन दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। 


बताया गया है कि आरोपियों में नरेश वर्मा पिता मोहनलाल वर्मा साकिन नयापुरा जिला महोबा यूपी, विपिन पाण्डेय पिता गायत्री प्रसाद पाण्डेय साकिन राजपुर चौबारा जिला प्रयागराज यूपी है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। आरोपियों के साथ मौजूद तीसरा आरोपी कौन था इस बारे में पुलिस सुरागरशी के प्रयास कर रही है।


यूपी का आदतन अपराधी है आरोपी
जिस आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है वह यूपी का आदतन अपराधी है। वह काफी समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं के प्रकरण यूपी में कायम है। आरोपी विपिन पाण्डेय प्रयागराज का शातिर अपराधी है। इसके अलावा दूसरे आरोपियों का भी आपराधिक रिकार्ड पुलिस जुटाने की कोशिश कर रही है।


उड़ीसा से लेकर आए थे गांजा, कार में लगाए थे फर्जी नम्बर प्लेट
उक्त आरोपियों ने पूछताछ में कारोबार के बारे में कई खुलासे किए है। कार उड़ीसा न बर पर रजिस्टर्ड थी लेकिन आरोपियों ने उसमें छत्तीसगढ़ का नम्बर लगाया था और उड़ीसा वाली नम्बर प्लेट को निकालकर गाड़ी के अंदर रखे थे। आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वे छत्तीसगढ़ की सीमा में घुसने के पहले ही यह नम्बर प्लेट लगा लिए थे। गांजा को छिपाने के लिए उन्होंने चेम्बर बनवाया था और उसी चेम्बर में गांजा छिपाकर ला रहे थे।


इनका कहना है-
कार से गांजा लेकर आरोपी आ रहे थे जिसको जब्त किया गया है। आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। दो आरोपियों से 9.300 किलो गांजा जब्त हुआ है। कारोबार में शामिल दूसरे आरोपियों के बारे में सुरागरशी का प्रयास किए जा रहे है।
- रसना ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मऊगंज