Mauganj News: मऊगंज में नशीली सिरप बेचने के लिए लाया तस्कर गिरफ्तार, 75 शीशी जब्त
लौर पुलिस आरोपी से पूछतांछ में जुटी
मऊगंज। बीती रात पुलिस ने नशीली सिरप बिक्री हेतु लेकर आए तस्कर को मुखबिर की सूचना पर पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। उसके पास से नशीली सिरप जब्त हुई है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर लिया गया है। उसको नशीली सिरप देने वाले आरोपी के बारे में भी पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है।
बताया गया है कि पुलिस ने नशीली सिरप बिक्री करने वाले आरोपी को दबोचा है। लौर थाने की पुलिस को ग्राम पटपरा में एक युवक के नशीली सिरप लेकर जाने की सूचना मिली थी। तुरंत पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया। कुछ देर बाद आरोपी वहां आया जिसको पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास बोरी में भरी 75 शीशी नशीली सिरप जब्त हुई। जिस आरोपी को पकड़ा गया है वह राजकुमार गौतम उर्फ छोट्टन निवासी पनिगवां थाना लौर जिला मऊगंज है।
बताया गया है कि आरोपी गांव में नशीली सिरप बेंचता था जिसके लिए वह नशीली सिरप लेकर जा रहा था तभी पुलिस ने उसको दबोच लिया। आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है। आरोपी नशीली सिरप किसके पास से लेकर आता था उसकी भी तलाश चल रही है। थाना प्रभारी गोविन्दगढ़ तिवारी ने बताया कि एक व्यक्ति को नशीली सिरप के साथ पकड़ा गया है। उसके विरुद्ध अपराध कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया गया है।