Mauganj News: मऊगंज में ट्रक से भेड़ों की तस्करी का भंडाफोड़, 350 भेड़ जब्त

खटखरी चौकी पुलिस ने पकड़ा, जबलपुृर लेकर जा रहा था चालक

 

मऊगंज। ट्रक से भेड़ तस्करी का भंडाफोड़ पुृलिस ने किया है। नियम विरुद्ध तरीक से भेड़ों केा काफी दरिंदगी के साथ चालक लेकर जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को रोक लिया। चालक व भेड़ मालिक के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। भेड़ों को स्थानीय व्यक्ति के सुपुदर्गी में दिया गया है। बताया गया है कि ट्रक में क्रुरतापूर्ण तरीके से भेड़ों का परिवहन होने पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पु़लिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि ट्रक में भेड़ों को लोड करके ट्रक खटखरी तरफ आ रहा था। तुरंत पुलिस ने घेराबंदी की और खटखरी चौकी के सामने ट्रक को रोक लिया। ट्रक में 350 भेड़ थी। इन भेड़ों को काफी क्रुर तरीके से भरा गया था। पुलिस ने सारी भेड़ों केा ट्रक से उतार लिया और उनको एक व्यक्ति के सुपुर्दगी में सौंप दिया।


बताया गया है कि सारी भेड़ों केा बिहार से लोड किया गया था। ड्राइवर उन्हें जबलपुर लेकर जा रहा था। ट्रक चालक के पास वैधानिक दस्तावेज नहीं मिले है जिससे पुलिस ने आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है। चौकी प्रभारी गुलाब प्रसाद वर्मा ने बताया कि ट्रक में भेड़ों को लोड करके उन्हें जबलपुर ले जाया जा रहा था। भेड़ों की हालत खराब थी और क्रुरतापूर्ण तरीके से उनको लोड किया गया था। पूरे मामले को विवेचना में लिया गया है।

 

इन पर हुई कार्रवाई 
छ: आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है जिनमें ड्राइवर बालेन्द्र सिंह गोड़ पिता श्यामसुंदर सिंह गोड़ 29 साल साकिन पोस्ता थाना रामपुर नैकिन, पप्पू कुमार पाल पिता उपेन्द्र पाल 27 साल साकिन औरंगाबाद बिहार, अजय सिंह पिता विजय सिंह गोड़ 19 साल सानिक पोस्ता, अमरजीत पाल पिता मनोज कुमार 19 साल साकिन खैरी मुंडाला और रंगाबाद, रामाश्रय पिता कर्मदेव पासवानसाकिन जमुहा बिहार, दीपनारायण पाल पिता कैलाश नारायण 45 साल साकिन जमुहा बिहार है। आरोपी चोरीछिपे भेड़ों को ट्रक से जबलपुर लेकर जा रहे थे। पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।