Mauganj News: मऊगंज के थाने में भर गया बारिश का पानी, डूबे वाहन

थाने में बारिश की वजह से हालात हुए बदतर, पुलिसकर्मी परेशान

 

मऊगंज। थाना परिसर में बारिश का पानी भर जाने से सारे वाहन डूब गए। घुटने भर से अधिक पानी भरा हुआ था जिससे पुलिसकर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात में बारिश हुई थी और नाली न होने की वजह से पानी निकल नहीं पाया और वह पूरे थाना परिसर में फैल गया था।


 बताया गया है कि मऊगंज थाना परिसर में अघोषित बाढ़ आ गई थी। रात में बारिश हुई थी जिससे थाना परिसर में बरसात का पानी भर गया था। पाानी भरने से थाने में खड़े सारे वाहन डूब गए। करीब पांच से फिट पानी थाने में भर गया था।

पुलिस के वाहन भी बारिश की वजह से खराब हो गए। जलभराव की स्थिति बारिश की वजह से निर्मित हुई थी। नाली न होने से बारिश का पानी नहीं निकल पाया और वह पूरे थाना परिसर में भर गया था जिससे दिन भर पुलिस बारिश के पानी से जूझती रही। 


बताया गया है कि सुबह तो पानी का लेवल काफी ज्यादा था लेकिन शाम होते होते उसमें थोड़ा कमी आई थी। थाना परिसर में बड़ी संख्या में जब्ती के वाहन खड़े हुए है। बाइकें तो नजर ही नहीं आ रही थी। फोरव्हीलर वाहनों की छत पानी में थोड़ी-थोड़ी दिख रही थी। 


थाने में आई अघोषित बाढ़ पुलिसकर्मियों की परेशानी बढ़ा दी। पुलिस ने इसके बारे में नगर पंचायत के अधिकारियों केा भी सूचित किया लेकिन थाने में भरे पानी को निकालने की व्यवस्था नहीं बन पाई है। यदि यही हालत रही तो तेज बारिश से थाने के अंदर भी पानी भरने की समस्या है।


काफी समय से नाली निर्माण की मांग कर रहे लोग
थाने के समीप नाली निर्माण की मांग लोग लंबे समय से कर रहे है। थाने के समीप नाली नहीं बन पाई है जिसकी वजह से थाना सहित आसपास जो दुकान और घर स्थित है उसमें भी पानी भर जाता है। इसकी वजह से आसपास के लोग काफी समय से नाली निर्माण की मांग कर रहे हंै लेकिन अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया जिसकी वजह से बरसात का पानी मुसीबत बन गया है।