Mauganj News: मऊगंज में दोहरे हत्याकांड के संदेहियों तक पहुंची पुलिस, जल्द कर सकती है खुलासा

मऊगंज जिले में वृद्ध दम्पत्ति की चोरी के इरादे से की गई थी निर्मम हत्या

 

मऊगंज। मऊगंज जिले में गत दिवस हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य संदेहियों तक पुलिस पहुंच गई है। हत्या के बाद मिली कड़ियों को जोड़कर पुलिस ने आरोपियों के चेहरे लगभग साफ कर लिये है लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लगी हुई है। 


बताया गया है कि ग्राम निबिहा थाना मऊगंज में रहने वाले मंगल यादव 85 साल व पत्नी तेरसी यादव 83 साल की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी थी। आरोपी चोरी करने के लिए घर में घुसे थे और उनके जागने पर उन्होंने इस दोनों की हत्या कर दी और घर से सारा कैश व आभूषण लूटकर भागने में कामयाब हो गये। इस घटना में शामिल आरोपियों की पतासाजी के लिए पुलिस रेड कार्रवाई कर रही है। 


बताया गया है कि पुलिस ने कुछ संदेहियों को पकड़ लिया है। संदेहियों से पूछताछ करने पर आरोपियों के चेहरे कुछ-कुछ पुलिस के सामने साफ होने लगे है। दोनों वृद्ध दम्पत्ति घर में अकेले रहते थे जिसका फायदा उठाकर बदमाश चोरी करने के इरादे से घुसे थे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है लेकिन पुलिस को चकमा दे रहे है। उनके पकड़े जाने के उपरांत अंधी हत्या का रहस्य भी सामने आ सकता है।