Mauganj News: मऊगंज में मोटर साइकिल से नशीली सिरप ला रहे दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा

नईगढ़ी पुलिस ने गढ़ मार्ग में घेराबंदी कर पकड़ा, 120 शीशी सिरप जब्त

 

मऊगंज। बीती रात पुलिस ने नशीली सिरप की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को भी धरदबोचा। आरोपी मोटर साइकिल से नशीली सिरप ला रहे थे जो पुलिस के हांथ लग गए। उनके पास से नशीली सिरप जब्त कर आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है। 


बताया गया है कि गढ़ तरफ से दो युवकों के नशीली सिरप लेकर आने की सूचना पुलिस को मिली थी। नईगढ़ी पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और घेराबंदी करते हुए दोनों तस्करों को दबोच लिया। आरोपियों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस पहले से अलर्ट थी। उनके पास बोरी में भरी 120 शीशी नशीली सिरप जब्त हुई।


 आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया गया है। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें गणेश यादव पिता कृष्ण कुमार यादव 23 साल निवासी लौर थाना गढ़, मो. रियाज उर्फ बेटू पिता मो. नसीरुद्दीन 22 वर्ष निवासी धाराविभा थे। 


दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध कायम कर लिया गया है। थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि दो आरोपियों को गिर तार किया है जो नशीली सिरप की सप्लाई कर रहे थे। अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से पताशाजी की जा रही है।