Mauganj News: छत्तीसगढ़ से 1 करोड़ का गांजा लोड करके आ रहा ट्रक पुलिस ने पकड़ा, एक गिरफ्तार

मऊगंज जिले में हनुमना पुलिस की कार्यवाही, 3 क्विंटल 81 किलो गांजा जब्त

 

मऊगंज। नशे के खिलाफ रीवा जोन के आई एमएस शिकरवार के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। छत्तीसगढ़ से यूपी जा रहा गांजा पुलिस ने पकड़ा है जिसको एक ट्रक में छिपाकर आरोपी ले जा रहा था। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने पूरे मामले को जांच में लिया है।

 मऊगंज में पुलिस ने ट्रक में लोड गांजा जब्त किया है। छत्तीसगढ़ रायपुर से गांजा के यूपी तरफ जाने की सूचना पुलिस को मिली थी। मऊगंज एसपी रसना ठाकुर ने गांजा पकडऩे के लिए टीमों का गठन कर दिया। पुलिस की कई टीमों ने हनुमना के पास घेराबंदी की और ट्रक के सामने दूसरा ट्रक खड़ा कर उसे रोक लिया। ड्राइवर को पकडक़र पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली जिस पर गांजा जब्त हुआ। गांजा को आरोपी ने छिपाने के लिए ड्राइवर के पीछे केबिन बनाया था और उसके अंदर गांजा छिपा था। 3 क्विंटल 81 किलो गांजा मिला है जो एक करीब एक करोड़ रुपए कीमती है।

बताया गया है कि आरोपी ने रायपुर से गांजा लोड किया था। जिस आरोपी को पकड़ा गया है वह मो. इरशाद पिता मो. शमीम 23 साल साकिन कलामी मोहल्ला औरंगाबाद बिहार है। जिस तरह से ट्रक को तैयार किया गया था उससे यह उ मीद लगाई जा रही है कि उसने दूसरे स्थानों में भी गांजा की डिलेवरी दी है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

तीन संदिग्धों के नाम आरोपी ने बताए
आरोपी से थाने में पूछताछ हुई तो उसने तीन संदिग्धों के नाम बताए है। दो संदेही तो रायपुर के है जो ट्रक में गांजा रखवाए थे और उसे यूपी के जौनपुर ले जाने को बोला था। इसके अलावा जौनपुर का एक तस्कर है जिसको गांजा देना था। तीनों संदिग्धों के बारे में पुलिस पताशाजी करने में लग गई है। ये तीनों आरोपी जब मिलेंगे तो कारोबार में नए लोगों के नाम सामने आ जायेंगे।

पुलिस टीम ने की कार्रवाई
एसपी मऊगंज ने कार्रवाई हेतु एएसपी अनुराग पाण्डेय, एसडीओपी अंकिता सुल्या के नेतृत्व में टीआई मनगवां राजेश पटेल, टीआई मऊगंज अनिल कांकड़े, टीआई मनगवां वर्षा सोनकर, थाना प्रभारी लौर जगदीश सिंह ठाकुर की टीमें गठित की थी। टीमें उनके अलावा एएसआई इंद्रेश पाण्डेय, एएसआई अमर सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक शिवकुमार दुबे, पवन साहनी, सुरेन्द्र यादव, नितिन शुक्ला, भावेश द्विवेदी, संजीव यादव, विकास सिंह, अजय यादव शामिल रहे।

ट्रक में गांजा लोड करके उसको तस्कर यूपी के जौनपुर लेकर जा रहा था। ट्रक को मुखबिर की सूचना पर हनुमना क्षेत्र मेंं पकड़ा गया है। ट्रक में 3 क्विंटल 81 किलो गांजा जब्त हुआ है। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया। गांजा तस्करी के दूसरे आरोपियों की तलाश चल रही है।

-एमएस सिकरवार, आईजी रीवा जोन