Mauganj News: घर में गांजा बेंचता था वृद्ध, वायरल हुआ वीडियो
हनुमना पुलिस ने रेड कार्रवाई कर आरोपी को दबोचा, गांजा जब्त
मऊगंज। एक वृद्ध अपने गांव में गांजा बेंचता था। उसका कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया था जिसको वायरल किया गया था। वीडियो अधिकारियों तक पहुंच गया जिस पर आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। उसके पास बिक्री के लिए लाया गया गांजा जब्त हुआ है। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है।
बताया गया है कि गांजा बेंचते पुलिस ने एक वृद्ध को गिर तार किया है। एक वृद्ध के गांजा बिक्री का वीडियो वायरल हुआ था। वह अपने घर में गांजा बेंचता था जिसकी वीडियो अधिकारियों तक पहुंच गया। एसपी ने हनुमना पुलिस को कार्रवाई के लिए आदेशित किया जिस पर आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई।
पुलिस ने गांजा बेंचने वाले आरोपी शंकरलाल प्रजापति 60 साल निवासी पटेहरा बस्ती बानी प्रतापगंज थाना हनुमना के रूप में पहचान की। पुलिस ने तुरंत हरकत में आ गई और घर में रेड कार्रवाई कर उसे दबोच लिया।
बताया गया है कि पुलिस ने आरेापी को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 7 ग्राम गांजा जब्त हुआ। उसको थाने लाकर कारोबार के बारे में विस्तृत पूछतांछ की। वह गांजा किसके पास से लाता था इस बारे में पुलिस पतासाजी करने में लगी हुई है।
उसको एक व्यक्ति गांजा देकर जाता था जिसको वह अपने घर में बिक्री करता था। पुलिस ने उसके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको जेल दाखिल कर दिया गया।
गांव-गांव फैला है नेटवर्क
गांजा कारोबारियों का नेटवर्क गांव-गांव फैला हुआ है। तस्करों द्वारा गांव-गांव में अपने आदमी रखे हुए है जिनको वे गांजा देते है और वे पुड़िया बनाकर गांजा बेंचते है। पुलिस इस समय नशे के खिलाफ अभियान चला रही है लेकिन तस्करों पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है। गांजा बकायदे गांव-गांव पहुंच रहा है जिसकी बिक्री हो रही है।
इनका कहना है-
गांजा बिक्री करने का एक वीडियो वायरल हुआ था। एक व्यक्ति गांजा बेंच रहा था जिसको पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के पास से गांजा जब्त किया गया है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण कायम किया गया है। पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया है।
-अनिल कांकड़े, टीआई हनुमना