Mauganj News: मऊगंज में विधायक प्रदीप पटेल ने किया सेवा पखवाड़े का शुभारंभ

विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, रक्तादाताओं ने किया रक्तदान

 

मऊगंज। जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिला मुख्यालय में सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के शिविर में विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल ने सेवा पखवाड़े का शुभारंभ किया। 


इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सेवा से स्वच्छता अभियान में हर व्यक्ति भागीदारी निभाए। कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार जैन, अपर कलेक्टर पीके पाण्डेय, एसडीएम मऊगंज राजेश मेहता, एसडीएम हनुमना रश्मि चतुर्वेदी, बीएमओ डॉ प्रद्युम्न शुक्ला, डॉ आलोक दुबे, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास निर्मला शर्मा, पर्यवेक्षक तथा बड़ी संख्या में महिलाएं एवं आमजन उपस्थित रहे। 


हुए विविध आयोजन 
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत जिले की ग्राम पंचायतों सहित सार्वजनिक स्थानों में साफ-सफाई की गयी। वहीं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के प्रथम दिन 560 मरीजों की जांच की गयी। इस अवसर पर पांच रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।