Mauganj News: मऊगंज एसपी ने थाना प्रभारियों की बैठक लेकर की अपराधों की समीक्षा

थाना प्रभारियों को कार्रवाई हेतु दिए निर्देश

 

मऊगंज। पुलिस अधीक्षक मऊगंज ने मंगलवार को जिले के थाना प्रभारियों की बैठक ली है। बैठक में एसपी दिलीप कुमार सोनी, एएसपी विक्रम सिंह सहित दूसरे अधिकारी मौजूद रहे। एसपी ने थाना प्रभारियों को अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी रोक लगाने के आदेश जारी किए है। जिले में घटित गंभीर अपराध, महिला संबंधित अपराध, नशे के विरुद्ध अभियान की गहनता के साथ समीक्षा की।

 


नशीले पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने गंभीर अपराधों और महिला संबंधी अपराधों की संवेदनशीलता के साथ जांच हेतु आदेशित किया है। नशीले पदार्थों के विरुद्ध व्यापाक और निर्णायक अभियान चलाने के निर्देश दिए है। निगरानी बदमाशों, आदतन अपराधियों, समाज में भय उत्पन्न करने वाले तत्वों के विरुद्ध प्रभावी रोक लगाने के आदेश दिए है। 

 


देश में लागू नए कानूनों पर करें काम
उन्होंने कहा कि देश में लागू नए कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी थाना प्रभारी त्वरित रूप से आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ करें। इसके साथ ही आईसीजेएस, पुलिस ई-फारेंसिक  सहित अन्य कार्यों का भी प्रभावी क्रियान्वयन करने हेतु निर्देशित किया है। 


नशा कारोबार पर दिखाई सख्ती
एसपी ने कहा कि आप लोग अपने क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम के लिए काम करें। नशा कारोबार तो किसी कीमत पर स्वीकार नहीं है। मेडिसीन नशा हमारे युवा वर्ग को बर्बाद कर रहा है। इसलिए उस पर तत्काल रोक लगाने की आवश्यकता है। जो भी नशे के कारोबार से जुड़े हुए है उनके विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई शुरू करें।