Mauganj News: मऊगंज पुलिस ने किशोरी को बिहार से किया दस्तयाब, अपहरण करने वाला आरोपी धराया
पुलिस को मिली सफलता, आरोपी से पूछतांछ जारी
मऊगंज। कुछ महीने पहले लापता हुई किशोरी को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है। उसका एक युवक ने अपहरण किया था और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी केा पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। किशोरी के बयान करवाकर उसको घर वालों को सौंप दिया गया।
बताया गया है कि एक अपहृत किशोरी को पुलिस ने दस्तयाब किया है। 3 मार्च को मऊगंज थाना क्षेत्र से किशोरी गायब हुई थी। घर वालों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने अपहरण का प्रकरण कायम किया था।
पुलिस उसकी सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी हुई थी। पुलिस को मुखबिर से उसके मोतिहारी बिहार में होने का पता चला जिस पर आनन-फानन में पुलिस टीम मोतिहारी के लिए रवाना हो गई। लोकेशन के आधार पर किशोरी को दस्तयाब किया गया। उसको सकुशल पुलिस वापस लेकर आई और यहां पर बयान कराए।
बयान में उसने आरोपी ओमप्रकाश बाजपेयी पिता सुशील 21 साल साकिन औरवा थाना बंधरा जिला लखनऊ के द्वारा उसका अपहरण करके अपने साथ लेकर जाने और वहां उसके साथ जरबदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की जानकारी दी।
बताया गया है कि पुलिस ने घटनाकारित करने वाले आरोपी को भी पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी की रिश्तेदारी किशोरी के गांव में थी और वहां वह आता जाता था। इस बीच उसने 14 साल की किशोरी को प्रेमजाल में फंसा लिया और उसको अपने साथ बिहार ले गया। वहां मजदूरी करता था और किराए के कमरे में किशोरी को रखे हुए था।
पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है। टीआई राजेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि एक किशोरी लापता हो गई थी जिसके अपहरण का प्रकरण थाने में कायम था। किशोरी को दस्तयाब कर उसका अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।